पीएम मोदी ने 17 सितंबर को मप्र के धार में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरी माताओं बहनों, देशभर की मेरी माताओं बहनों, आपने मुझे हमेशा बहुत कुछ दिया है। आपके आशीर्वाद ही तो मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच है। देश की कोटि-कि माताएं बहने बढ़-चढ़कर के मुझ पर अपने आशीर्वाद देती रही है। लेकिन माताओं बहनों आज 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती पर मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि माताएं बहनें जरा मुझे बताएं आप मुझे देंगे कि नहीं देंगे? जरा हाथ ऊपर करके बताइए। वाह सब दूर हाथ ऊपर हो रहे हैं। मैं आपसे यही मांगता हूं कि आप संकोच किए बिना इन कैंप में जाकर के जांच जरूर करवाएं। एक बेटे के नाते, एक भाई के नाते मैं आपसे इतना तो मांग सकता हूं ना।
पूरी बात जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो…