Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई है। मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद यह फैसला सामने आया है। जिसके बाद देश की राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता इस मामले में आमने-सामने हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया है।
न्यायालय के फैसले का सम्मान हुआ
राहुल गांधी संसद सदस्यता खत्म होने पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि ‘कांग्रेस का स्वभाव नहीं है न्यायालय का सम्मान करना, इसलिए इस तरह का प्रोपेगंडा विषयान्तर किया जा रहा है। कांग्रेस जब हार जाती है तो न्यायपालिका पर सवाल उठाती है, चुनाव हार जाएं तो EVM पर सवाल उठाती है। सेना पर भी सवाल उठाए जाते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया गया था। ‘
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करना सीता राम पर सवाल उठाना ये हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं।इसलिए सात बार से हर केस जमानत पर है तीन बार माफी मांग चुके हैं। विषयांतर कर रहे हैं, ये पूरी तरह गलत है इन्ही के पूर्वजों ने देश में इमरजेंसी लगायी थी न्यायालय के सम्मान के खिलाफ आज न्यायालय के फैसले का सम्मान हुआ है फैसला हुआ और सचिवालय ने आदेश जारी किया।’
कानून के तहत हुई कार्यवाहीः वीडी शर्मा
वहीं राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘अंबेडकरजी के कानून के तहत हुई कार्यवाही हुई है। संविधान के तहत हुई है कार्यवाही। बाबा साहेब अंबेडकर के कानून के तहत कार्यवाही इससे बीजेपी और मोदी जी का कोई लेना देना नहीं है।’
बता दें कि राहुल गांधी को कल सूरत कोर्ट से मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद आज लोकसभा सचिवालय से उनकी संसद सदस्यता खत्म करने का आदेश जारी हुआ है। राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद थे। लेकिन फिलहाल उनकी सदस्यता चली गई है।