---विज्ञापन---

MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड से हाल बेहाल, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, अलर्ट जारी

MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है, प्रदेश में लगातार चल रही शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल है, आज भी सुबह प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में कोहरा छाया रहा है। भोपाल, ग्वालियर जबलपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में 12 बजे के बाद धूप निकल रही है, […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 6, 2023 12:42
Share :
mp weather update today severe cold in madhya pradesh
mp weather update today severe cold in madhya pradesh

MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है, प्रदेश में लगातार चल रही शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल है, आज भी सुबह प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में कोहरा छाया रहा है। भोपाल, ग्वालियर जबलपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में 12 बजे के बाद धूप निकल रही है, ऐसे में भोपाल इंदौर सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने अभी और अलर्ट जारी किया है।

और पढ़िए –Weather Today: दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा सर्दी, पारा 1.8 डिग्री तक लुढ़का

24 घंटे में 4 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ी है, कई जिलों में पारा 4 डिग्री के पास पहुंच गया। नौगांव,खजुराहो,दतिया में तापमान 4 डिग्री के नीचे पहुंचा गया था, बीते 24 घंटे में नौगांव 2.8, दतिया 3.5, खजुराहो 4.0 और में ग्वालियर 4.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा ठंड

प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड ग्वालियर-चंबल में पड़ रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में सबसे कम तापमान दर्ज किया है, वहीं मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

और पढ़िए –Weather Today: दिल्ली में 3 डिग्री तक लुढ़का पारा, मौसम विभाग का अलर्ट

आने वाले 24 घंटे में रीवा,सागर, भोपाल,नीमच मंदसौर में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं नर्मदापुरम समेत ग्वालियर-चंबल संभाग जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा गुना,दतिया, जबलपुर, दमोह और रायसेन में कोल्ड डे रहने की संभावना है। फिलहाल पूरे प्रदेश में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

और पढ़िए –मौसम  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Jan 06, 2023 11:16 AM
संबंधित खबरें