MP Weather: मध्य प्रदेश कल दोपहर के बाद से ही तेज बारिश का दौर जारी है, कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों के नुकसान को देखते हुए सरकार ने मुआवजा देने की बात कही है। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में कुछ दिन और बारिश हो सकती है।
इन जिलों में तेज बारिश
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश और ओले राजगढ़, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, सीहोर जिले में हुई है। जबकि राजधानी भोपाल और रायसेन में भी बारिश हुई है। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी से फसलें बर्बाद हो गई हैं। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान गेंहू और चने की फसलों को हुआ है। हालांकि सरकार ने फसलों का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं, सरकार ने सर्वे भी शुरू करा दिया है।
प्रदेश में असमय हुई वर्षा के संबंध में सुबह मेरी प्रभावित सभी क्षेत्रों में विस्तार से बात हुई है। टीम फील्ड में है। सर्वे किया जा रहा है।
किसान भाइयों-बहनों, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं और पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है। pic.twitter.com/xsTC7fPJ8j
---विज्ञापन---— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 7, 2023
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों के साथ ही नीमच और मंदसौर में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा भोपाल, राजगढ़, अशोकनगर, आगर मालवा, भिण्ड समेत अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने यहां लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते चना , मसूर ,सरसो ,मटर की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
9 मार्च के बाद मौसम साफ होने का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि अभी मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की पूरी संभावना है। हीं, गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 9 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा। होली पर बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम में और बदलाव होने के आसार हैं। वहीं बारिश की वजह से प्रदेश के मौसम में नमी भी आ गई है।