---विज्ञापन---

MP में मानसून मेहरबान: 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नर्मदा-बेतवा उफान पर

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। बुधवार को भी प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दो सिस्टम एक्टिव मौसम विभाग ने बताया कि इस वक्त मध्य प्रदेश में […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 19, 2023 13:54
Share :
mp weather update
mp weather update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। बुधवार को भी प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दो सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग ने बताया कि इस वक्त मध्य प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव हैं। इसके अलावा 20 जुलाई से एक और सिस्टम एक्टिव होगा। जबकि मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान से होते हुए मध्य प्रदेश के शिवपुरी, मंडला, डिंडौरी जिलों से होकर गुजर रही है। जिसके चलते मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है।

---विज्ञापन---

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल समेत नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, शहडोल और जबलपुर संभागों के अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है। जबकि रीवा और चंबल संभाग के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में ABVP का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा, होश्यार मीना बोले- ‘दुष्कर्म के आरोपियों का संगठन से कोई लिंक नहीं’

---विज्ञापन---

इसके अलावा सीहोर, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, आगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, और बालाघाट में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की स्थिति बन रही है। जिससे यहां भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नर्मदापुरम, विदिशा, बैतूल और हरदा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जमकर हो रही बारिश

बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में 16 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जो औसत से भी ज्यादा है। वहीं इस बार अब तक सबसे ज्यादा उज्जैन 30.0, गुना 25.0, सिवनी 15.0, भोपाल 12.6, रायसेन 10.0, पचमढ़ी 8.0, जबलपुर 4.2, खजुराहो 3.0, शिवपुरी 3.0, मंडला 2.0, सागर 2.0, इंदौर 1.3, रतलाम 1.0, मंलजखंड 0.6, छिंदवाड़ा 0.6, बेतुल 0.4 MM बारिश हुई है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 19, 2023 11:58 AM
संबंधित खबरें