MP Weather Update: ‘बिपरजॉय तूफान’ अब धीरे-धीरे गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ पहुंच रहा है। इस तूफान का असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बिपरजॉय तूफान की वजह से प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
एमपी में होगा बिपरजॉय का असर
मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात के तटीय इलाकों पर बिपरजॉय खतरनाक होता जा रहा है। यह आज शाम तक कच्छ के जखौ पोर्ट पहुंचेगा। ऐसे में इस तूफान का असर प्रदेश में भी होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज हवाएं और बारिश होगी। नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ राजधानी भोपाल, धार, मुरैना, रायसेन, गुना, भिंड, ग्वालियर-शिवपुरी ,खरगोन, सीहोर, बुरहानपुर उज्जैन, उमरिया जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि प्रदेश के कुछ इलाकों में फिलहाल भीषण गर्मी का दौर भी जारी रहेगा। वहीं छिंदवाड़ा, सागर, सतना, अनूपपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिवनी और कटनी जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मध्य प्रदेश में बिपरजॉय का हल्का असर कल से दिखने की उम्मीद है।
कई जिलों में तेज गर्मी
वहीं प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी का दौर भी जारी है। नौतपा गुजरने के बाद से ही प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आज मालवा-निमाड़ अंचल के जिलों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। धार, बालाघाट, रतलाम जिलों में तो लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।