---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में बारिश होने की संभावना है।

Author Edited By : Deepti Sharma
Updated: Mar 22, 2025 07:48
MP WEATHER NEWS
MP WEATHER NEWS
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मौसम बदल गया। डिंडौरी, दमोह, सागर, मंडला और सिंगरौली समेत कई जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में अगले कुछ घंटों में कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, पन्ना, डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर और मैहर में तेज आंधी चलने की संभावना है।

सागर, दमोह, बालाघाट, उत्तर शहडोल, दक्षिण सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, दक्षिण मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, दक्षिण रीवा में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।

---विज्ञापन---

30 जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कई जिलों में बारिश हुई। इनमें शहडोल, अनूपपुर, सीधी, कटनी, उमरिया, जबलपुर, सिंगरौली, दमोह, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सिवनी, पन्ना, सागर, मंडला, रीवा, बैतूल, भोपाल, रायसेन, शिवपुरी, विदिशा, नर्मदापुरम, मऊगंज, अशोकनगर, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छतरपुर, बालाघाट आदि जिले शामिल हैं।

22 और 23 मार्च को भी ऐसा मौसम बना रहेगा। मौसम बदलने से कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान शहडोल, दमोह, कटनी, उमरिया, डिंडौरी और अनूपपुर में ओले गिर सकते हैं। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, और दतिया में तेज आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट है। शिवपुरी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में गरज-चमक, तेज आंधी चलने की संभावना है।

अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

  • 22 मार्च- कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में आंधी और ओले का ऑरेंज अलर्ट है। रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में आंधी चल सकती है।
  • 23 मार्च- शहडोल, बालाघाट और अनूपपुर में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
  • 24 मार्च- 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने बताया मौसम का हाल

First published on: Mar 22, 2025 07:48 AM

संबंधित खबरें