---विज्ञापन---

MP की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, BJP नेता ने अजय सिंह से की मुलाकात, अटकलें शुरू

MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के दलबदल का दौर भी जारी है। हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने दलबदल किया है। इस बीच अब बीजेपी के दिग्गज नेता जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी मिला है उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के बड़े नेता अजय सिंह से […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 1, 2023 17:48
Share :
rajendra singh mokalpur meet ajay singh
rajendra singh mokalpur meet ajay singh

MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के दलबदल का दौर भी जारी है। हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने दलबदल किया है। इस बीच अब बीजेपी के दिग्गज नेता जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी मिला है उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के बड़े नेता अजय सिंह से मुलाकात की है। जिससे उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

राजेंद्र सिंह ने अजय सिंह से की मुलाकात

दरअसल, सागर जिले से आने वाले बीजेपी नेता राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने राजधानी भोपाल में अजय सिंह से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीर सामने आई है। जिससे उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। राजेंद्र सिंह मोकलपुर को बीजेपी में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का करीबी माना जाता है।

---विज्ञापन---

शिवराज सरकार में उन्हें मध्य प्रदेश खनिज विकास निगम का उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्ज भी दिया गया था। लेकिन उनकी अजय सिंह से मुलाकात के बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

कांग्रेस में पहले भी रह चुके हैं

बता दें कि सागर जिले से आने वाले राजेंद्र सिंह मोकलपुर पहले भी कांग्रेस में रह चुके हैं। लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। जहां उन्होंने बीजेपी के टिकट पर सुरखी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। राजेंद्र सिंह का सुरखी विधानसभा सीट पर अच्छा होल्ड माना जाता है, जहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत विधायक हैं, वह शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 01, 2023 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें