MP Politics: एमपी के छतरपुर में मंगलवार को 5वां हेलिकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर फिर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इतिहास का जिक्र करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर बड़ी बात कही।
मैं सड़क पर उतर आया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भूल गए हैं कि मुझे में मेरी आजी अम्मा (विजयराजे सिंधिया) का खून है। जब मैंने नौजवानों और किसानों की बात की थी। तो मुझ से कहा गया कि सड़क पर उतर जाओ इसलिए मैं सड़क पर उतरा था। मैंने भी कह दिया आ जाओ आप बचेंगे या हम बचेंगे। इसलिए हमने उनको धूल चटाने का काम किया था। यह प्रदेश की लड़ाई थी।
डीपी मिश्रा ने आंख दिखाई थी
सिंधिया ने कहा कि हम सिंधिया परिवार के लोग हैं। एक बार कांग्रेस के डीपी मिश्रा ने भी मेरी आजी अम्मा को ललकारा था। तब आजी अम्मा ने भी डीपी मिश्रा को धूल चटा दी थी। मैं तो इस बात के लिए गर्व महसूस करता हूं कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम कर रहा हूं। क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हर झण कण-कण अपनी रक्त की बूंद राष्ट्र के लिए समर्पित कर रहे हैं। मैं उनके साथ काम में लगा हुआ हूं।
कांग्रेस को अपने गिरेवान में झांकना चाहिए
वहीं छतरपुर के महाराजपुर क्षेत्र में दलित पर मैला डालने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेवान में झांकना चाहिए। कांग्रेस शासित राज्यों में क्या क्या नहीं हो रहा है। राजस्थान में रोजाना कुछ न कुछ अत्याचार की घटनाए आ रही हैं, खड़गे जी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। पेशाब कांड में शिवराज सरकार ने आरोपी पर कारवाई की है। क्योंकि आदिवासी का मान सम्मान हमारी सरकार करती है।