---विज्ञापन---

MP में कांग्रेस की सवारी करने को तैयार हैं ये निर्दलीय MLA,कहा-मछली के बच्चे को तैरना नहीं सिखाया जाता

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां कांग्रेस ने शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि बीजेपी के कई नेता अब तक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। लेकिन प्रदेश के एक निर्दलीय विधायक भी इस बार कांग्रेस की नाव में सवारी करने की तैयारी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 23, 2023 16:08
Share :
independent mla surendra singh shera
independent mla surendra singh shera

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां कांग्रेस ने शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि बीजेपी के कई नेता अब तक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। लेकिन प्रदेश के एक निर्दलीय विधायक भी इस बार कांग्रेस की नाव में सवारी करने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। जिसके संकेत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी देखने को मिले थे।

मछली के बच्चे को तैरना नहीं सिखाया जाता

दरअसल, 2018 में बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक चुने गए सुरेंद्र सिंह शेरा इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। खंडवा पहुंचे सुरेंद्र सिंह शेरा ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं। जब उनसे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने और 2023 के चुनाव की तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘मछली के बच्चे को तैरना नहीं सिखाया जाता, मेने हमेशा कांग्रेस से टिकट मांगा है, मेरा पूरा परिवार कांग्रेसी है। पार्टी जैसा आदेश करेगी उसके लिए मैं तैयार हूं’।

---विज्ञापन---

कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है

इतना ही नहीं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि ‘2023 के चुनाव में कांग्रेस सो परसेंट जीत रही है और सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, यह बात लिख कर रख लो।’

निर्दलीय विधायक ने कहा कि मेरी तैयारियां पूरी हैं कांग्रेस पार्टी जैसा आदेश करेंगे में तैयार हूं। मैंने शुरू से कांग्रेस से टिकट मांगा है, मेरे दो भाई सांसद रहे, सात बार के MLA रहे हैं। मेरा परिवार कांग्रेसी है और मैं खुद कांग्रेसी हूं।

---विज्ञापन---

भारत जोड़ों यात्रा की थी तैयारियां

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर सुरेंद्र सिंह शेरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जहां उन्होंने बीजेपी की कद्दावर महिला नेत्री अर्चना चिटनिस को चुनाव हराया था। बाद में जब कमलनाथ की सरकार बनी तो उन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया था। लेकिन बाद में शेरा ने बीजेपी को भी समर्थन दिया था। लेकिन जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बुरहानपुर से मध्य प्रदेश में एंट्री की थी तो इस यात्रा की सभी जिम्मेदारियां सुरेंद्र सिंह शेरा को दी गई थी। जिसके बाद से ही उनके इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के संकेत मिल गए थे।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 23, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें