---विज्ञापन---

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिग्गज कांग्रेसी नेता ने शेयर किया मंच, केंद्रीय मंत्री की तारीफ भी की

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लगातार प्रदेश में एक्टिव हैं। लेकिन भिंड जिले […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 18, 2023 16:50
Share :
Jyotiraditya Scindia (file photo)
Jyotiraditya Scindia (file photo)

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लगातार प्रदेश में एक्टिव हैं। लेकिन भिंड जिले में कुछ ऐसा हुआ जिससे सियासी चर्चाएं तेज हो गई है। क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की है।

चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने शेयर किया मंच

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ना सिर्फ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच साझा किया बल्कि उनकी तारीफों के कसीदे भी पढ़ते नजर आए। दरअसल, 15 अप्रैल को भिंड जिले मेहगांव के सेपुरा गांव में पूर्व विधायक स्वर्गीय हरिसिंह नरवरिया की प्रतिमा का आवरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में आमंत्रण पर चौधरी राकेश सिंह भी पहुंचे थे। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता एक साथ मंच पर दिखाई दिए।

---विज्ञापन---

सिंधिया की जमकर की तारीफ

मंच पर मौजूद सभी नेताओं ने एक-एक करके भाषण दिया, लेकिन जब चौधरी राकेश सिंह की बारी आयी तो उन्होंने स्वर्गीय पूर्व विधायक हरि सिंह नरवरिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके और सिंधिया परिवार के ताल्लुकात पर भी चर्चा की, राकेश सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि ‘स्वर्गीय पूर्व विधायक के परिवार ने हमेशा आपके परिवार का साथ कायम रखा है। स्व. हरि सिंह का बेटा जब मेरे पास आमंत्रण लेकर आया तो बातचीत में उसने बताया की वह ग्वालियर में रह रहा है।

मैंने उससे पूछा कि क्या हरि सिंह जी ने इस लिए जन्म दिया की ग्वालियर में रहो अरे राजनीति करो मेहगांव में क्योंकि एक पीढ़ी लग जाती है नाम ऊंचा करने में और तुम्हें तो वे प्लेटफार्म दे गए। तुम्हें तो वो रिश्ता दे गए सिंधिया घराने के लिये, जहां आप चाहो तो अपने व्यवहार से अपना स्थान बना सकते हो।’

---विज्ञापन---

राकेश सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘महाराज साहब’ से संबोधित करते हुए कि मैंने हरि सिंह के बेटे से बातचीत में कहा था कि बच्चा वही अच्छा जो अपने पिता की विरासत को आगे ले जाए और इस बात का प्रमाण मंच पर देखने को मिलता है जैसे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या नाम कमाया है। हमें सीख लेना चाहिए। उन्होंने सिंधिया से कहा कि आप हरिसिंह के परिवार को न भूल जाएं। सेपुरा गांव को न भूल जाए, क्योंकि आपका यहा पीढ़ियों से रिश्ता है।

कौन हैं राकेश सिंह चतुर्वेदी

दरअसल, चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं। वह कई बार विधायक रह चुके हैं। दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रहे हैं, जबकि मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। लेकिन राकेश सिंह ने एक बार विधानसभा में ही कांग्रेस से खुद को अलग कर लिया था। जो प्रदेश की बड़ी राजनीतिक घटना मानी जाती है। बाद में जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब उन्होंने फिर से कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। लेकिन सिंधिया अब बीजेपी में हैं, जबकि राकेश सिंह कांग्रेस में हैं। ऐसे में इस मुलाकात की चर्चा प्रदेश के सियासी गलियारों में तेज है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 18, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें