---विज्ञापन---

MP में कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व विधायक की BJP में घर वापसी, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता

MP Politics: चुनावी साल में मध्य प्रदेश में दल बदल का खेल जारी है। प्रदेश के एक पूर्व विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज उन्हें पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई। रादयाल प्रभाकर बीजेपी में शामिल दतिया जिले […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 19, 2023 14:20
Share :
mla ramdayal prabhakar join bjp
mla ramdayal prabhakar join bjp

MP Politics: चुनावी साल में मध्य प्रदेश में दल बदल का खेल जारी है। प्रदेश के एक पूर्व विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज उन्हें पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई।

रादयाल प्रभाकर बीजेपी में शामिल

दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से विधायक रहे रामदयाल प्रभाकर की घर वापसी हो गई है। आज उन्होंने सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ले ली। हालांकि यह उनकी घर वापसी है, क्योंकि 2020 से पहले वह बीजेपी में शामिल थे, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। लेकिन चुनाव से पहले अब वह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

---विज्ञापन---

रूठे नेताओं को मनाने का काम शुरू

दरअसल, कल बीजेपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक हुई थी। जिसमें रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है। जिसका असर आज से ही दिखना शुरू हो गया है। बीजेपी के पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर ने जुलाई 2020 में उपेक्षा का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन अब उनकी नाराजगी को दूर करते हुए उन्हें वापस पार्टी में शामिल कराया गया है।

दो बार के विधायक

बता दें कि रामदलाय प्रभाकर दो बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं, वह 1993 से 2003 तक दो बार दतिया जिले की सेवंडा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए थे। बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़ना आत्मघाती कदम था, फिलहाल अभी चुनाव लड़ने की भी कोई इच्छा नहीं है, लेकिन पार्टी अब जो भी आदेश देगी उसका पालन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

बीजेपी ने बनाई टीम

दरअसल, बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ट नेता शामिल हुए थे। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा रूठों को मनाने पर हुई थी। इसके लिए बीजेपी ने एक टीम भी बनाई है, जो ऐसे नेताओं को मनाने की कोसिश करेगी, जो पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं या जिनकी नाराजगी है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 19, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें