---विज्ञापन---

जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है, जानिए CM शिवराज ने क्यों कही यह बात

MP Politics: देश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में बयानबाजी तेज होती जा रही है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है। जब नाश मनुज पर छाता […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 14, 2023 13:45
Share :
cm shivraj
mp politics cm shivraj

MP Politics: देश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में बयानबाजी तेज होती जा रही है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है।

जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है

सीएम शिवराज सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा ‘क्या श्राप देना आपकी मोहब्बत की दुकान है, जिस तरह से वह कह रहे हैं उससे तो यही है कि जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है, क्योंकि वह बीजेपी को वोट देने वालों को राक्षस बता रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है और यहां रहने वाली जनता मेरी भगवान है और हम जनता के पुजारी हैं। आप तो श्राप भी दे रहे हो। यानी खुद को भगवान मान रहे हो। क्या यह आपकी मोहब्बत की दुकान है।’

---विज्ञापन---

सुरजेवाला ने दिया था राक्षस वाला बयान

दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक सभा के दौरान कहा ‘जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं, वे राक्षस प्रवृति के हैं, इसलिए मैं महाभारत की भूमि से उन्हें श्राप देता हूं।’ बता दें कि सुरजेवाला बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साध रहे थे तब उन्होंने यह बयान दिया।

एमपी के ऑब्जर्वर हैं सुरजेवाला

कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके इस बयान पर सबसे पहले पलटवार किया। ऐसे में आने वाले समय में दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो सकती है।

ये भी देखें: मंत्री सारंग के निवास पर पहुंची अभिनेत्री महिमा चौधरी,जनता की समस्या को लेकर बात की

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 14, 2023 01:45 PM
संबंधित खबरें