MP Politics: शिवराज कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू करने के फैसले पर मुहर लग गई है। जिस चुनावी साल में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। नई शराब नीति के तहत अब शराब दुकानों पर बैठकर शराब नहीं पी जा सकेगी, इसके अलावा प्रदेश में कोई नई शराब दुकान भी नहीं खुलेगी। जबकि प्रदेश में सभी अहाते भी बंद किए जाएंगे।
और पढ़िए –Mexico Bus Accident: मैक्सिको में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से 17 लोगों की मौत
MP में कोई नई दुकान नहीं खुलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘ नशा एक सामाजिक बुराई है इसलिए मैंने तय किया कि मध्यप्रदेश में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। हमने ऐसी आबकारी नीति लाने का प्रयास किया जो शराब पीने को हतोत्साहित करे।नई नीति में अहातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शैक्षणिक संस्थान के 100 मी. तक शराब की कोई दुकान नहीं होगी।’
हमने फैसला किया है कि पहली बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 6 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा, दूसरी बार पकड़े जाने पर 2 वर्ष के लिए और तीसरी बार पकड़ाए जाने पर आजीवन वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। धार्मिक स्थलों के आसपास से शराब दुकान हटाई जाएगी।
---विज्ञापन---— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 20, 2023
नशा सामाजिक बुराई है
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘हमने फैसला किया है कि पहली बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 6 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा, दूसरी बार पकड़े जाने पर 2 वर्ष के लिए और तीसरी बार पकड़ाए जाने पर आजीवन वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। धार्मिक स्थलों के आसपास से शराब दुकान हटाई जाएगी।’ बता दें कि लंबे समय से मध्य प्रदेश में नई शराब नीति बनाए जाने की मांग चल रही थी, ऐसे में कल शिवराज कैबिनेट की बैठक में नई शराब नीति लागू कर दी गई है।
और पढ़िए –Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप के दो ताजा झटके, अमेरिका और UN बोला- अतिरिक्त मदद को हम तैयार
यह है नई शराब नीति
मध्य प्रदेश में जो नई शराब नीति लागू की गई है, उसके तहत अब शराब दुकानों पर बैठकर शराब नहीं पी जा सकेगी, इसके अलावा जितने भी अहाते हैं वह भी सब बंद किए जाएंगे। यानि शराब दुकानों पर शराब की बिक्री तो होगी। लेकिन दुकानों पर शराब पी नहीं जा सकेगी। इसके अलावा अब तक प्रदेश में जितनी शराब दुकाने हैं, केवल वही रहेगी, अब प्रदेश में कोई भी नई शराब दुकान नहीं खोली जाएगी। इसके अलावा धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं, गर्ल्स स्कूल, गर्ल्स कॉलेज से भी 100 मीटर के दायरे में शराब दुकानें संचालित नहीं होगी। बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती भी नई शराबनीति की मांग लंबे समय से कर रही थी।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें