---विज्ञापन---

MP में चुनाव से पहले निकला 84 दंगों का जिन्न, BJP ने कमलनाथ को घेरा

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्माता जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता खुलकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच प्रदेश की सियासत में 84 के दंगों का जिन्न फिर से निकला है। बीजेपी नेताओं ने इस […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 22, 2023 12:19
Share :
MP Politics bjp targets kamal nath
MP Politics bjp targets kamal nath

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्माता जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता खुलकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच प्रदेश की सियासत में 84 के दंगों का जिन्न फिर से निकला है। बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा है।

दरअसल, CBI द्वारा कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ 1984 के दंगों में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कमलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेताओं ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है।

---विज्ञापन---

मेरी राजनीति पर किसी ने उंगली नहीं उठाई: कमलनाथ

वहीं इस मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि ‘अब भारतीय जनता पार्टी को कुछ बचा नहीं है मेरे बारे में कहने के लिए, मेरी 45 साल की राजनीति में किसी ने मुझ पर उंगली नहीं उठाई, दंगे हैं 84 के कोई FIR फाइल कर देता, जो भी घटना हुई वहां किसी ने FIR फाइल नहीं की, 85 में 86 में 79 में कोई FIR नहीं और इसके बाद एक आयोग बना भारतीय जनता पार्टी ने एक आयोग बनाया था और आयोग ने कहा कि यह बेकसूर हैं।’

कमलनाथ ने कहा कि ‘कुछ लोग गए राजनीतिक दृष्टि से, लेकिन बेकसूर साबित हुआ कोई उंगली नहीं उठाई कोई FIR नहीं हुई इतने सालों में, पर वीडी शर्मा ने अपने 2 नंबर के काम हैं उन पर पर्दा डालने के लिए इसकी शुरुआत की है।’

---विज्ञापन---

वीडी शर्मा ने साधा निशाना

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिख दंगों को लेकर कहा है कि ‘सज्जन जेल में, जगदीश पर चार्जशीट, अब कमलनाथ की बारी है। वीडी शर्मा ने कहा कि सीबीआई की इंक्वायरी में एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिन्होंने दंगों को भड़काया था, वह सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं, दूसरे श्रीमान जगदीश टाइटलर जो लोग नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा है। सीबीआई ने कल उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है जल्द ही जेल के सीखचों में होंगे।

वीडी शर्मा ने कहा कि ‘मैं जरूर यह बात कहना चाहता हूं कि इन्हीं दंगों के आरोप में संदिग्ध जिनके ऊपर आरोप है, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमान कमलनाथ जी आपके हाथ 84 के दंगों के खून में सने हुए होने का आरोप है, जल्दी ही आपको भी सीबीआई से लेकर अन्य एजेंसी काम कर रही है। जल्दी ही आपके ऊपर जो आरोप हैं वह तय होंगे।’

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: May 22, 2023 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें