MP Politics: छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी के दिग्गज नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस ने का दामन थाम लिया। पड़ोसी राज्य में हुए इस सियासी घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि एक दिग्गज बीजेपी नेता ने बड़ा बयान दिया है।
दीपक जोशी पर टिकी सबकी निगाहें
दरअसल, बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि दीपक जोशी ने हाल ही में कांग्रेस के बड़े नेता मुकेश नायक से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई है कि दीपक जोशी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि यह जानकारी केवल सूत्रों के हवाले सामने आई है।
पिता की विरासत के लिए कुछ भी कर सकता हूं
दरअसल, कांग्रेस नेता मुकेश नायक के साथ दीपक जोशी की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है। लेकिन दीपक जोशी के एक बयान ने और हलचल बढ़ा दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘वह पिता की विरासत संभालने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’ जिससे राजनीतिक जानकारों ने भी बड़े उलटफेर की संभावना से इंकार नहीं किया है। हालांकि अब तक इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह है पूरा सियासी मामला
दरअसल, कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी एमपी में बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वह शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे हैं। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में वह हाटपिपल्या सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के हाथों चुनाव हार गए। बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मनोज चौधरी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए और उपचुनाव में विधायक भी चुने गए। जिसके बाद अब 2023 में होने वाले चुनाव में टिकट के लिए दोनों नेता यानि दीपक जोशी और मनोज चौधरी बीजेपी से ही दावेदारी जता रहे हैं। जिसे मामला फंस गया है।