MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन इस बीच कई और नेता भी पार्टी में एक्टिव हो गए हैं। जिनमें भंवर सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का नाम भी शामिल हैं।
शेखावत ने सीएम मिलने मांगा समय
बीजेपी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही सीएम शिवराज से मुलाकात कर सकते हैं। क्योंकि उन्होंने अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
टिकटन नहीं मिला तो छोड़ दूंगा पार्टी
हालांकि भंवर सिंह शेखावत ने दीपक जोशी की तरह कांग्रेस में शामिल होने की खबरों से इनकारा किया है। उनका कहना है कि मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा है। लेकिन अगर मुझे टिकट नहीं मिला तो पार्टी छोड़ दूंगा, भंवर सिंह शेखावत का कहना है कि शिवराज सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव से जनता नाराज है, इस बार दत्तीगांव चुनाव नहीं जीत पाएंगे। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद निवेदन करूंगा कि पार्टी मुझे बदनावर से नहीं तो किसी भी हारी हुई सीट टिकट दे।
बदनावर से विधायक रह चुके हैं शेखावत
दरअसल, भंवर सिंह शेखावत धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने राज्यवर्धन सिंह को हराया था। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें राज्यवर्धन सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
बाद में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए तो राज्यवर्धन सिंह भी विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में आ गए और उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे और जीत हासिल की। जिसके बाद से ही यहां चुनाव के लिए दोनों नेता टिकट मांग रहे हैं।
अनूप मिश्रा भी भोपाल में एक्टिव
खास बात यह मालवा निमाड़ के अलावा ग्वालियर चंबल में भी बीजेपी के नेता एक्टिव हो रहे हैं। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी इस बार टिकट की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह 8 अप्रैल को भोपाल आएंगे, जहां वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। अनूप मिश्रा ने भी इस बार हर हाल में चुनाव लड़ने की बात कही है।