---विज्ञापन---

अमित शाह के दौरे की तैयारियों में जुटी BJP, CM शिवराज ने VD शर्मा के साथ की बैठक

MP Politics: बीजेपी चुनावी साल में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट जिले के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में सीएम शिवराज ने अमित शाह के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी है। सीएम ने वीडी शर्मा के साथ बैठक करते हुए कहा कि […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 20, 2023 15:45
Share :
cm shivraj vd sharma
cm shivraj vd sharma

MP Politics: बीजेपी चुनावी साल में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट जिले के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में सीएम शिवराज ने अमित शाह के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी है। सीएम ने वीडी शर्मा के साथ बैठक करते हुए कहा कि अमित शाह का 22 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है, जो बालाघाट के लिए सौभाग्य की बात है।

बालाघाट में तैयारियां पूरी

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘अमित शाह का आना अपने आप में महत्वपूर्ण है। इसलिए कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। प्रशासनिक दृष्टि से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बता दें कि शाह बालाघाट में गौरव यात्रा का शुभारंभ कर वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर करेंगे।’

---विज्ञापन---

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कार्यक्रम पूरे उत्साह, आनंद और जोश के साथ किया जाए। बालाघाट अद्भुत शहर है। शहर को साफ- सुथरा और सजा कर आकर्षक बनाया जाए। कार्यक्रम में जिले की हर पंचायत से लोगों का प्रतिनिधित्व हो। लाड़ली बहना सेना को भी आमंत्रित किया जाए। उनकी सुरक्षा, स्वागत और सत्कार में कोई कमी नहीं रहे। जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी समन्वय कर कार्यक्रम को बेहतर बनाने में जुट जाएं।’

रोड शो भी करेंगे शाह

बताया गया कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बालाघाट में रोड-शो में हिस्सा लेंगे। रोड-शो बालाघाट शहर के जय स्तंभ से डॉ. अम्बेडकर चौराहा और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होगा। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम होंगे। जिले की 700 ग्राम पंचायतों से लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 20, 2023 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें