---विज्ञापन---

ग्वालियर में अजय सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना, BJP महासचिव बोले-उनकी जमानत नहीं बचने वाली

MP Politics: चुनावी साल में नेताओं के बीच बयानबाजी भी तीखी होती जा रही है। खास तौर पर ग्वालियर चंबल में सियासी पारा सबसे ज्यादा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस ने ग्वालियर की कमान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को दी है। वह लगातार ग्वालियर के दौरे पर भी कर रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 23, 2024 17:40
Share :
ajay singh jyotiraditya scindia
ajay singh jyotiraditya scindia

MP Politics: चुनावी साल में नेताओं के बीच बयानबाजी भी तीखी होती जा रही है। खास तौर पर ग्वालियर चंबल में सियासी पारा सबसे ज्यादा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस ने ग्वालियर की कमान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को दी है। वह लगातार ग्वालियर के दौरे पर भी कर रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने पुराने साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा। जिस पर ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पलटवार किया है।

सिंधिया की हालत खराब

ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि ‘ ज्योतिरादित्य सिंधिया की हालत खराब हैं। जबकि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ यहां आ रही है। क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल को मध्य प्रदेश का प्रवेश द्वार है, उनका कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल को मध्यप्रदेश में राजनीति करने के लिए ग्वालियर चंबल अंचल के प्रवेश द्वार से होकर ही गुजर ना होता है।’

---विज्ञापन---

वहीं अजय सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वह कोशिश कर रही है कि उनको मध्यप्रदेश में जगह मिल जाए लेकिन उनको कितनी सफलता मिलेगी यह वक्त बता देगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पहली बार डिप्टी सीएम फार्मूले के बाद क्या कांग्रेस सरकार में आने पर एमपी में भी इस फार्मूले पर काम करेगी। इस पर अजय सिंह ने कहा कि हर प्रांत की अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं और एमपी में डिप्टी सीएम बनेंगे यह उचित नहीं है, हमारा लक्ष्य सिर्फ एक ही है अर्जुन की आंख और कांग्रेस की सरकार बनाना।

बीजेपी का पलटवार

अजय सिंह के दावों पर ग्वालियर आए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने अजय सिंह के ग्वालियर अंचल की 34 में से 28 सींटें जीतने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बीजेपी ग्वालियर चंबल अंचल की 34 में से 34 सीटें जीत रही हैं। मैं राहुल भैया को कहने जा रहा हूं कि उनकी जमानत नहीं बचने वाली है। मैं कई सर्वे देख कर आया हूं, मध्य प्रदेश के लोगों का आशीर्वाद लाड़ली बहना का आशीर्वाद से दोबारा शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बन जाएंगे।’

---विज्ञापन---

वहीं शिवराज सरकार के स्कूलों के पाठ्यक्रम में वीर सावरकर की जीवनी को शामिल करने पर उन्होंने कहा कि ‘ये कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन है देश के क्रांतिकारी जिन्होंने अपना जीवन का पल-पल देश के लिए लगाया हो जिनके नाम से अंग्रेज डरते थे, उनको नहीं पढ़ा जाएगा तो किसको पढ़ाया जाएगा। यह सौभाग्य की बात है कि सावरकर को पढ़ाया जा रहे हैं।’

(www.simpleeverydaymom.com)

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 29, 2023 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें