MP Politics: एमपी कांग्रेस जहां चुनावी तैयारियों में जुटी है। वहीं पार्टी आलाकमान के एक सर्वे ने कांग्रेस के 30 विधायकों डेंजर जोन में बताया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है। जिसमें बताया गया है कि AICC ने मध्य प्रदेश में अपने सभी 96 विधायकों का सर्वे कराया था। जिसमें 30 विधायकों की स्थिति गड़बड़ है।
क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के जो 30 विधायक डेंजर जोन में हैं। उनके लिए आलाकमान की तरफ से निर्देश दे दिए गए हैं कि वह चुनाव से पहले-पहले अपने क्षेत्र में स्थिति सुधारे नहीं तो खराब विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं।
कमलनाथ ने दिए सक्रियता के निर्देश
AICC के सर्वे में रिपोर्ट में विधायकों की स्थिति का खुलासा हुआ था। जिसके बाद AICC ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को विधायकों की रिपोर्ट की जानकारी दी थी। जिसके बाद आलाकमान के साथ-साथ कमलनाथ की तरफ से विधायकों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि विधायक अगर अपनी क्षेत्र में फिर से पकड़ नहीं बना पाएंगे तो उनका टिकट भी काटा जा सकता है।
150 सीटों की लक्ष्य
दरअसल, हाल ही में एमपी कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में पार्टी आलाकमान के नेताओं के साथ बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 150 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया था। ऐसे में पार्टी अभी से तैयारियों में जुटी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही एमपी में कांग्रेस आलाकमान के नेता भी दौरे करेंगे।