---विज्ञापन---

बंगाल में हुई TMC नेता की हत्या का आरोपी MP से गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

MP News: पश्चिम बंगाल में हुई टीएमसी नेता की हत्याका आरोपी मध्य प्रदेश से पकड़ा गया है। उसे बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की आरोपी पिछले एक महीने से मध्य प्रदेश में छिपा हुआ था। जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 28, 2023 14:36
Share :
mp news
mp news

MP News: पश्चिम बंगाल में हुई टीएमसी नेता की हत्याका आरोपी मध्य प्रदेश से पकड़ा गया है। उसे बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की आरोपी पिछले एक महीने से मध्य प्रदेश में छिपा हुआ था। जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल ले गई है।

शाजापुर के बेरछा से हुआ गिरफ्तार

बताया जा रहा है की आरोपी पिछले एक महीने से शाजापुर जिले के बेरछा में छिपा हुआ था। आरोपी का नाम अवेधश पांडे बताया जा रहा है, जो यहां वह मजदूर बनकर काम कर रहा था। बता दें कि 22 जून को बंगाल के पुरुलिया में तृणमूल कांग्रेस नेता धनंजय चौबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था।

---विज्ञापन---

एमपी भाग आया था आरोपी

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पश्चिम बंगाल से मध्य प्रदेश के बेरछा भाग आया था। यहां वह नर्मदा पाइप लाइन प्रोजेक्ट के तहत काम करने लगा था। जहां पुलिस ने आरोपी को उसकी मोबाइल की लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने में स्थानीय पुलिस ने भी बंगाल पुलिस की पूरी मदद की थी। दूसरे मजदूरों ने बताया कि आरोपी केवल अपने आप से मतलब रखता था। काम के दौरान भी वह किसी से बात नहीं करता था।

आरोपी को गिरफ्तार करने बाद पश्चिम बंगाल पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई है। जहां उससे पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी देखें: Pakistan पहुंची Anju के पिता ने किया Call…अंजू से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं है

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 28, 2023 02:36 PM
संबंधित खबरें