---विज्ञापन---

मैहर MLA नारायण त्रिपाठी ने CM शिवराज को लिखा पत्र, इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग

MP News: भोपाल में ऑनलाइन कर्ज से परेशान दंपत्ति के आत्महत्या के मामले में मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। नारायण त्रिपाठी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। बता दें कि इस मामले में कई अहम खुलासे अब तक हुए हैं। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 15, 2023 19:33
Share :
Madhya Pradesh News
Madhya Pradesh News

MP News: भोपाल में ऑनलाइन कर्ज से परेशान दंपत्ति के आत्महत्या के मामले में मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। नारायण त्रिपाठी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। बता दें कि इस मामले में कई अहम खुलासे अब तक हुए हैं।

1 करोड़ की सहायता राशि देने की मांग

विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कहा कि ‘हाल ही में भोपाल में रीवा निवासी विश्वकर्मा परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। जो ऑनलाइन ठगी से जुड़ा है। ऐसे में ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसा जाए। जबकि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। नारायण त्रिपाठी ने मामले में पीड़ित परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की है। बता दें कि मृतक दंपत्ति मूल रूप से रीवा के रहने वाले थे।

---विज्ञापन---

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके इस तरह के मामलों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए अभियान भी चलाया जाए।

पाकिस्तानी कनेक्शन भी आया सामने

वहीं इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। एसआईटी ने अपनी जांच में बताया कि जिन नंबरों से धमकी दी जा रही थी, वह पाकिस्तान के थे इसलिए इस मामले में जांच तेज कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान भी की जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Jul 15, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें