MP News: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को मध्य प्रदेश पहुंचे। भोपाल में आयोजित एक सभा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत आज क्या हो गई है। मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता हूं। अहंकार में डूबे हुए हैं। उनका अहंकार बहुत बड़ा है, समझदारी बहुत छोटी है।
जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे पता चला कि कांग्रेस पूरे देश में सत्याग्रह कर रही है। सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने 1906 में साउथ अफ्रीका में किया था। सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने 1919 में भारत में किया था। किसके लिए किया था? भारत के सम्मान के लिए। भारत की अस्मिता के लिए। भारत में भारतीयता के राज के लिए।
#WATCH | MP: Congress is doing 'Satyagrah'. They give casteist slurs saying 'Chor'. Court asked you (Rahul Gandhi) to apologise but there's so much arrogance you don't apologise, membership goes, you're sentenced (to jail) but 'Rassi Jal Gayi, Bal Nahi Gaya': BJP chief JP Nadda pic.twitter.com/UPj2xhfk82
— ANI (@ANI) March 26, 2023
---विज्ञापन---
सजा हुई, सांसदी गई फिर भी नहीं मांगी माफी
नड्डा ने सवाल करते हुए पूछा कि आप किसलिए कर रहे हो? क्या है आपका अहंकार? लोकतंत्र की परंपराएं तोड़ रहे हो। कानून पर विश्वास नहीं करे हो। अति पिछड़ा जातिसूचक गालियां देते हो। कोर्ट कहता है कि माफी मांगों…माफी मांगो। लेकिन आपका अहंकार इतना बड़ा है कि आप माफी नहीं मांगते।
सजा हो गई, सांसदी भी गई, फिर भी अहंकार इतना बड़ा है कि कहते हे कि हम डरने वाले नहीं है। रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई। सत्याग्रह करने चले हैं।
देश कभी माफ नहीं करेगा
जेपी नड्डा ने कहा कि देश इनको कभी माफ नहीं करने वाला है। इन्होंने अति पिछड़ा समाज को चोर कहा। ऐसी अहंकारी पार्टी और नेता को सदा-सदा के लिए जवाब देना चाहिए।
#WATCH | BJP national president JP Nadda, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, Union Minister Jyotiraditya Scindia and other leaders of the party participate in the 'bhumi pujan' of the new office of state unit of BJP.
Visuals from Bhopal. pic.twitter.com/ajOhmz7Kit
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 26, 2023
नड्डा ने भाजपा मुख्यालय का भूमि पूजन
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को भोपाल में प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन किया। यह बिल्डिंग 11 मंजिला होगी। इसमें चार सौ गाड़ियां पार्क होने की व्यवस्था होगी। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि लोग मौजूद थे।