---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘रस्सी जल गई, बल नहीं गया…’, जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को बताया अहंकारी, बोले- ‘पिछड़ों को गाली देते हैं, माफी भी नहीं मांगते’

MP News: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को मध्य प्रदेश पहुंचे। भोपाल में आयोजित एक सभा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत आज क्या हो गई है। मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता हूं। अहंकार में डूबे हुए हैं। उनका अहंकार बहुत बड़ा […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Mar 26, 2023 18:23
MP News, JP Nadda, Shivraj Singh Chouhan, Rahul Gandhi, Bhopal
JP Nadda

MP News: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को मध्य प्रदेश पहुंचे। भोपाल में आयोजित एक सभा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत आज क्या हो गई है। मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता हूं। अहंकार में डूबे हुए हैं। उनका अहंकार बहुत बड़ा है, समझदारी बहुत छोटी है।

जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे पता चला कि कांग्रेस पूरे देश में सत्याग्रह कर रही है। सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने 1906 में साउथ अफ्रीका में किया था। सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने 1919 में भारत में किया था। किसके लिए किया था? भारत के सम्मान के लिए। भारत की अस्मिता के लिए। भारत में भारतीयता के राज के लिए।

---विज्ञापन---

सजा हुई, सांसदी गई फिर भी नहीं मांगी माफी

नड्डा ने सवाल करते हुए पूछा कि आप किसलिए कर रहे हो? क्या है आपका अहंकार? लोकतंत्र की परंपराएं तोड़ रहे हो। कानून पर विश्वास नहीं करे हो। अति पिछड़ा जातिसूचक गालियां देते हो। कोर्ट कहता है कि माफी मांगों…माफी मांगो। लेकिन आपका अहंकार इतना बड़ा है कि आप माफी नहीं मांगते।

सजा हो गई, सांसदी भी गई, फिर भी अहंकार इतना बड़ा है कि कहते हे कि हम डरने वाले नहीं है। रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई। सत्याग्रह करने चले हैं।

देश कभी माफ नहीं करेगा

जेपी नड्डा ने कहा कि देश इनको कभी माफ नहीं करने वाला है। इन्होंने अति पिछड़ा समाज को चोर कहा। ऐसी अहंकारी पार्टी और नेता को सदा-सदा के लिए जवाब देना चाहिए।

नड्डा ने भाजपा मुख्यालय का भूमि पूजन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को भोपाल में प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन किया। यह बिल्डिंग 11 मंजिला होगी। इसमें चार सौ गाड़ियां पार्क होने की व्यवस्था होगी। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंराजस्थान में कांग्रेस का सत्याग्रहः दौसा में बोले चिकित्सा मंत्री परसादी लाल- राहुल गांधी के साथ हुई घटना पूरी तरह प्रायोजित

First published on: Mar 26, 2023 06:23 PM

संबंधित खबरें