MP News: मध्य प्रदेश में नई शराबनीति के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना मना है, लेकिन नियमों को तोड़ने पर लोग अमादा रहते हैं। राजधानी भोपाल के एक सरकारी कार्यालय में रात होते ही सरकारी कर्मचारी शराब पार्टी करने लगते हैं। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
खाद्य और औषधि कार्यालय में होती है शराब पार्टी
दरअसल, राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स पर स्थित खाद्य और औषधि प्रशासन का मुख्यालय में रात होते ही कुछ कर्मचारी शराब पार्टी करते हैं। मामला तब नजर में आया जब कर्मचारियों का शराब पार्टी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ कर्मचारी शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह इस दौरान लैब में महिलाएं भी शिफ्ट में काम करती है।
Bhopal के सरकारी दफ्तर बना मयखाना,पार्टी के समय लैब में महिलाएं कर रही थी काम#Bhopal #governmentoffice #MadhyaPradesh #news24mpcg pic.twitter.com/OjKYfYC2WR
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) July 29, 2023
---विज्ञापन---
तकनीकी सहायक निलंबित
वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग हरकत में आया। जहां वीडियो सामने आने के बाद पार्टी में नजर आने वाले विभाग के तकनीकी सहायक को निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान बाहरी लोग भी कार्यालय में पहुंचे थे। ऐसे में यह मामला चर्चा में बना हुआ है।
बता दें कि खाद्य एवं औषधि विभाग में आम तौर पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी शाम 6 बजे के बाद नहीं होती। लेकिन खाद्य के सैंपल की जांच करने के लिए महिला कर्मचारियों भी रात तक रुकना पड़ा। इसी दौरान कर्मचारी शराब पार्टी करने लगे। जब महिलाओं को कुछ शौर सुनाई दिया तो वह डर गई और दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामला सामने आने के बाद कार्रवाई हुई है। जबकि इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि News24 mpcg इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
भोपाल से अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट