---विज्ञापन---

MP में छिपा था पंजाब में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी, इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे

MP News: कहते है न कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, देर सबेर अपराधी के गिरेवान तक पुलिस के हाथ पहुंच ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ शहड़ोल में हुआ है। जहां हजारों किलोमीटर दूर पंजाब में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था। जो शहडोल में […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 11, 2023 16:57
Share :
shahdol police
shahdol police

MP News: कहते है न कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, देर सबेर अपराधी के गिरेवान तक पुलिस के हाथ पहुंच ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ शहड़ोल में हुआ है। जहां हजारों किलोमीटर दूर पंजाब में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था। जो शहडोल में छुपा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पंजाब के होशियारपुर में प्रेमिका वकील व उसके सीनियर वकील की बहुचर्चित हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी को पंजाब पुलिस ने साइबर सेल की मदद से शहडोल से तीन साल बाद पकड़ा है। अब पंजाब से आई पांच सदस्यीय पुलिस टीम उसे गिरफ्तार कर पंजाब ले जाएगी।

---विज्ञापन---

2020 में दिया था हत्या को अंजाम

यूपी नोएडा में रहने वाले आशीष कुशवाहा का अन्य कई राज्यों में गैस पाइप लाइन का काम है। साल 2020 में पंजाब के होशियारपुर में फेसबुक के माध्यम से एडवोकेट सिया खुल्लर से उसकी दोस्ती हुई। देखते ही देखते दोस्ती पहले प्यार और फिर शादी में तब्दील हो गई। दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। लेकिन कुछ समय बाद दोनों की हैप्पी लाइफ में अचानक एक मोड़ आया। पत्नी सिया खुल्लर को आशीष की पहली शादी के बारे में पता लगा तो दोनों में विवाद होने लगा।

दोनों में मकान बनाने को लेकर भी विवाद होने लगा जिस पर एडवोकेट पत्नी सिया खुल्लर के सीनियर एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता पति पत्नी के बीच हुए विवाद में समझौता कराते थे। पत्नी रोज-रोज मकान बनाने की डिमांड कर रही थी। जहां पत्नी के रोज रोज के मकान बनाने की डिमांड से परेशान पति आशीष ने अपने दोस्त सुनील व नौकर कपिल कुमार के साथ मिलकर अपनी पत्नी सिया खुल्लर व उसका सीनियर वकील भगवंत किशोर गुप्ता को रास्ते हटाने का प्लान बनाया।

---विज्ञापन---

खाने में मिलाया जहर

22 नवंबर 2020 दीपावली की रात अपने पत्नी के घर उनके सीनियर एडवोकेट गुप्ता व अपने दोस्त दोस्त सुनील व नौकर कपिल कुमार को रात के खाने में बुलाया। जहां वह खाने में प्वाइजन ( जहर ) मिलाया था। जिसे खाते ही उसकी प्रेमिका पत्नी सिया खुल्लर व उनका सीनियर एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता की मौत ही गई। इस हत्याकांड को हादसे में तब्दील करने के लिए आशीष व उसके सहयोगियों ने मिलकर पत्नी सिया खुल्लर को कार के ड्राइविंग सीट में व उनके सीनियर एडवोकेट के शव को बगल की शीट में रखकर कर को एक पेड़ से टकरा कर कार में आग लगा दी और फरार हो गए।

इस तरह हुआ खुलासा

घटना के कुछ दिन बाद में पुलिस ने नौकर कपिल कुमार को पकड़ लिया, तब नौकर ने पुलिस के सामने इस अंधी हत्या का खुलासा किया। इस दौरान मुख्य आरोपी आशीष कुशवाहा व उसका दोस्त सुनील फरार थे। इस दौरान पंजाब पुलिस को साइबर सेल की मदद से मुख्य आरोपी आशीष कुशवाहा के एमपी के शहडोल जिले में होने की सूचना मिली। जिस पर पंजाब पुलिस शहडोल पहुंची और आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी आशीष कुशवाहा शहडोल में अपना नाम बदल कर अपनी एक नई प्रेमिका के साथ पटेल नगर में रहता था।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 11, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें