MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब तक 13 राज्यों में मतदान की प्रकिया पूरी हो चुकी है। दोनों चरणों में 2019 की तुलना में कम वोटिंग हुई। इसके बाद कम वोटिंग को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। इस बीच एमपी में भी अब तक 12 सीटों पर मतदान हो चुका है। कम वोटिंग के बाद अमित शाह के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जिन मंत्रियों के क्षेत्र में कम वोटिंग होगी उनको मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। ऐसे में न्यूज 24 की पड़ताल में सामने आया है कि अब 12 मंत्रियों के क्षेत्र में 8.5 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है।
जानकारी के अनुसार दो कैबिनेट और एक राज्यमंत्री वाली होशंगाबाद सीट पर अब तक 6.98 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के गृह क्षेत्र रीवा में पिछली बार की तुलना में 10.91 प्रतिश कम मतदान हुआ है। प्रहलाद पटेल के क्षेत्र में 15.24 प्रतिशत कम मतदान हुआ। राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में 10.42 प्रतिशत कम मतदान हुआ। नरेंद्र शिवाजी पटेल के क्षेत्र में 21.3 फीसदी कम मतदान हुआ। वहीं रीवा विधानसभा में 13.5 प्रतिशत कम मतदान हुआ। मंत्री राधा सिंह के निर्वाचन क्षेत्र चितरंगी में 16.09 प्रतिशत कम मतदान हुआ। संस्कृति राज्य मंत्री धमेंद्र सिंह लोधी के क्षेत्र में जबेरा में 13.18 फीसदी कम मतदान हुआ।
5 प्रतिशत युवा बिना वोट दिए ही बूथ से चला गया- वीडी शर्मा
इस बीच भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा शनिवार को दूसरे चरण में 9 परसेंट कम वोटिंग चुनाव आयोग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र खजुराहो में कम वोटिंग को लेकर अपना पक्ष रखा। इस दौरान वीडी शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि डीजी लाॅकर केे डाॅक्यूमेंट्स को मान्य नहीं करने से वोटिंग परसेंटेज गिरावट देखी गई। वीडी ने दावा किया कि 5 प्रतिशत युवा बिना वोट दिए ही बूथ से चला गया। इससे वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आई है।
ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav पर है लाखों का कर्ज, पूर्व CM ने सौंपा संपत्ति का ब्यौरा, क्या है पत्नी डिंपल की नेट वर्थ?
ये भी पढ़ेंः सपा के लिए बेहद खास है बदायूं, यादव परिवार के लाडले ठोकेंगे ताल; जानें क्या है समीकरण