मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां बहू ने अपनी 70 साल की सास के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बहू अपनी सास के बाल पकड़कर जमीन पर घसीटते हुए ले जा रही है। क्योंकि महिला की सास अपने बेटे को मायके वालों से बचाना चाहती थी। बेटे की मां अपनी बहू से बहुत परेशान थी, क्योंकि मां को बहू के द्वारा जान से मारने का खतरा मंडरा रहा है।
बहू वृद्धाश्रम भेजने के लिए कर रही थी मजबूर
बता दें, कार स्पेयर की दुकान चलाने वाले विशाल बत्रा और उनकी मां (70 वर्ष) सरला बत्रा ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बहू के ससुराल वालों ने हमारे घर में घुसकर हमला किया है। पीड़ित मां ने बताया कि यह कोई छोटी बात नहीं है, इसमें हमारे बेटे की जान को खतरा है। पीड़ित मां ने बताया कि बहू उसे वृद्धाश्रम भेजने पर जोर दे रही थी। इसी को लेकर घर में काफी बवाल मचा हुआ है।
ससुर ने दामाद के साथ की हाथापाई
बता दें, पीड़िता ने बताया कि उनकी बहू ने 1 अप्रैल की दोपहर को फोन करके अपने पिता को बुलाया। साथ में उनके अपने बेटे नानक कोहली और कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घर पहुंचकर ससुर ने दामाद को थप्पड़ मार दिया। सीसीटीवी वीडियो के अनुसार, विशाल बत्रा को उनके घर के अंदर आते हुए देखा गया है। उनकी बहू, जो पहली मंजिल में रहती थी, वो नीचे आई और अपनी सास को घसीटकर ले गई और पिटाई करते हुए दिखाई दी।
सास को बालों से घसीटकर पटका, पीटा !!
---विज्ञापन---बहू का एक और खौफनाक वीडियो ! ग्वालियर में सास को पटक कर बेरहमी से पीटा, पति को भी पिटवाया !!
देश के कई शहरों से पति, पत्नी और परिवार के रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला ग्वालियर का है. इसका एक वीडियो सोशल… pic.twitter.com/jl56CAkQ9Q
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 4, 2025
सास ने बताया कि बेटे के ससुराल वालों ने घर के बाहर जबरदस्ती खींचकर ले गए और पिटाई की। इसके बाद पड़ोसियों ने आकर उन्हें बचाया और यह मामला थाने तक पहुंच गया। बाद में विशाल बत्रा ने पुलिस स्टेशन जाकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। उसके साथ ही आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के भाई ने थाने में उनकी मां को जान से मारने की धमकी भी दी है। बहू के मायके वालों ने घर पर कब्जा कर लिया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
विशाल बत्रा ने यह भी बताया कि पुलिस ने शुरू में मदद करने में आनाकानी की, लेकिन बाद में एफआईआर दर्ज की। शुक्रवार को पीड़ित पक्ष पुलिस अधीक्षक के कार्यालय गए, जिसके बाद डीएसपी ने उन्हें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें– संगीत विश्वविद्यालय के शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला