---विज्ञापन---

शानदार होगा MP Global Investors Summit, टूरिज्म समेत इन सेक्टर्स की चमकेगी किस्मत

Global Investors Summit 2025 In Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाली 'मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट' का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 11, 2025 14:04
Share :
Global Investors Summit 2025
Global Investors Summit 2025

Global Investors Summit 2025 In Bhopal: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार राज्य के विकास के लि्ए कई कार्यों को करने में जुटी हुई है। इसी के तहत भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) होगी। इसमें उद्योगपति रिन्यूएबल एनर्जी, आईटी एंड टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, माइनिंग, एमएसएमई एंड स्टार्टअप, अर्बन डेवलपमेंट आदि पर इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे।

टूरिज्म को लेकर एमपी टूरिज्म बोर्ड ने अभी से टेंडर खोल दिए हैं। यानी, इन्वेस्टर्स जीआईएस में आएंगे, प्रजेंटेशन देखेंगे और अगर उन्हें लोकेशन पसंद आई तो 4 से 8 घंटे के अंदर विजिट भी कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

जीआईएस में टूरिज्म बोर्ड इन्वेस्टर्स को कुल 25 लोकेशन दिखाएगा। ये सभी लोकेशन होटल, रिसॉर्ट, वेलनेस सेंटर और टूरिज्म एक्टिविटी से जुड़ी हैं। इनमें कुल 62 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट हो सकेगा। जबलपुर, मंदसौर, धार, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, भिंड, नीमच, बैतूल, रायसेन, बुरहानपुर, शाजापुर, शहडोल, विदिशा और अलीराजपुर।

टूरिज्म के लिए खास

बोर्ड के अफसरों ने बताया कि प्रॉपर्टी ऐसी जगह पर हैं, जहां टूरिज्म एक्टिविटी आसानी से हो सकती है। मंदसौर के गांधीसागर में तो हरियाली के बीचोबीच प्रॉपर्टी है। वहीं, धार के हेमाबर्डी में फिक्स्ड टेंटिंग यूनिट यानी, टेंट सिटी बनाई जा सकती है। अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा, बैतूल के भैंसदेही, मंदसौर के मल्हारगढ़, जबलपुर के नन्हाखेड़ा जैसी लोकेशन भी हैं।

---विज्ञापन---

25 में से 22 लोकेशन ऐसी हैं, जो रिसॉर्ट के लिए बेहतर हैं। ये लोकेशन जंगल एरिया में हैं। यहां होटल, वेलनेस सेंटर और इको टूरिज्म एक्टिविटी भी हो सकती है। एमपी टूरिज्म बोर्ड की प्रॉपर्टी की लोकेशन भोपाल से 3 से लेकर 8 घंटे की दूरी पर है।

जैसे- भोपाल से मंदसौर की दूरी 330 किमी, जबलपुर की दूरी 300 किमी, बैतूल की दूरी 200 किमी, शाजापुर की दूरी 150 किमी, नीमच-अलीराजपुर की दूरी 400 किमी के आसपास ही है। जहां पर कुछ ही घंटे में पहुंचा जा सकता है। इसलिए समिट के दौरान ही बोर्ड टैक्सी तैयार रखेगा। ताकि, अगर इन्वेस्टर्स का जमीन देखने का मूड हुआ तो उन्हें तुरंत मौके पर ले जाया जा सके।

अब तक हुए 18 हजार रजिस्ट्रेशन

जीआईएस में जिन प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, सुनील भारत मित्तल, बाबा एन. कल्याणी, सलिल एस. पारेख, दिलीप संघवी, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, वेणु श्रीनिवासन, उदय कोटक शामिल हैं।

इनमें से कुछ की परमिशन मिल गई है। कुल 18 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। दूसरी ओर, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट ने रजिस्ट्रेशन की डेट 3 दिन बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी है। ऐसे में आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच सकता है।

भोपाल कई विदेशी मेहमान भी आएंगे

इसके अलावा कई विदेशी मेहमान भी भोपाल पहुंचेंगे। इनमें से कई 23 फरवरी को ही आ जाएंगे, जिनके स्वागत के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। 23 फरवरी की रात में ही पीएम नरेंद्र मोदी भी भोपाल में आ सकते हैं।

पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव रात में इन गेस्टों के साथ डिनर करेंगे। जबकि 24 और 25 फरवरी को लंच और डिनर का आयोजन होगा। मेहमानों के लिए स्पेशल मेन्यू तैयार हो रहा है, जिसमें भारतीय, इंटरनेशनल और मध्य प्रदेश की ट्रेडिशनल डिशेज शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-  Madhya Pradesh: कूनो में फिर गूंजी किलकारी, ‘वीरा’ चीता ने 2 शावकों को दिया जन्म

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 11, 2025 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें