---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन, करोड़ों रुपए का आया निवेश, जानिए किसे क्या मिलेगा

MP News: इंदौर में चल रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट आज समापन हो गया। आखिरी सत्र में इंडिया की पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की तरफ से कितना योगदान दिया जा सके, इस मुद्दे पर चर्चा हुई। वहीं सीएम शिवराज ने आखिरी सत्र में आयोजन में भाग लेने पहुंचे सभी उद्योगपतियों का आभार भी जताया। […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Jan 12, 2023 19:50
mp global investors summit
mp global investors summit

MP News: इंदौर में चल रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट आज समापन हो गया। आखिरी सत्र में इंडिया की पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की तरफ से कितना योगदान दिया जा सके, इस मुद्दे पर चर्चा हुई। वहीं सीएम शिवराज ने आखिरी सत्र में आयोजन में भाग लेने पहुंचे सभी उद्योगपतियों का आभार भी जताया। सीएम ने कहा कि आपने मध्य प्रदेश पर जो भरोसा जताया है, उसकी एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। एमपी हर तरह से तैयार है।

मैंने पूरी कोशिश की कोई निराश न जाए पाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मैं थका तो नहीं हूं अभी, क्योंकि PM मोदी और केंद्रीय मंत्रियों का लगातार सपोर्ट मुझे मिलता है। लेकिन आज इस आयोजन के विदाई की बेला आ चुकी है। लेकिन जिन्होंने इंटेंशन ऑफ इन्वेस्टमेंट दिए हैं, उन्हें मैं छोड़ूंगा नहीं, क्योंकि मध्य प्रदेश ने एक बार उंगली पकड़ ली तो वो आसानी से छूटती नहीं है। जिस तरह सब लोग मिले ऐसा लग रहा था कि मेरा एक पूरा परिवार है। मैंने पूरी कोशिश की कोई निराश न जा पाए। ये अद्भुत प्यार भारत का संस्कार है।’

---विज्ञापन---

MP में आया करोड़ों का निवेश

मध्य प्रदेश में 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए निवेश आया है, इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। हर क्षेत्र में नया निवेश आएगा, जिसका फायदा आने वाले वक्त में प्रदेश को मिलेगा। बता दें कि इस आयोजन में देश और विदेश से बहुत उद्योगपति पहुंचे थे।

जानिए किस क्षेत्र को क्या मिला

  • नव करणीय ऊर्जा- 6 लाख करोड़
  • अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर – 2 लाख 80 हज़ार करोड़
  • कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण- 1 लाख करोड़
  • खनिज आधारित उद्योग क्षेत्र- 1 लाख करोड़
  • IT एवं इलेक्ट्रॉनिक्स- 78 हजार करोड़
  • रसायन एवं पेट्रोलियम सर्विस सेक्टर -77 हजार करोड़
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 42 हजार करोड़
  • फ़ार्मा एंड हेल्थकेयर – 18 हजार करोड़
  • लॉजिस्टिक्स एंड वेयर हाउसिंग-18 हजार करोड़
  • टैक्सटाइल एंड गारमेंट -17 हजार करोड़
  • अन्य- एक लाख 25 हजार करोड़

इंदौर से एमपी का नया दौर शुरू हो रहा है

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘उद्योगपतियों ने इंदौर में निवेश के लिए सबसे ज्यादा रुचि दिखाई है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 पार्टनर देश है, मैं उनको धन्यवाद देता हूं। कई मीटिंग में व्यापारी अधिकारियों ने भाग लिया, इंदौर से एमपी में निवेश का नया दौर शुरू हो रहा है। 18 साल में हमने शून्य से शिखर का सफर तय किया है। जिसका फायदा एमपी को मिलेगा।

---विज्ञापन---

इंदौर को बड़ी सौगात

सीएम शिवराज ने इंदौर की भी तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर भी क्या है भिया, सचमुच में अद्भुत मैं विश्वास दिलाता हूं की विश्वास को गति देकर रहेंगे। मैं एमपी के CEO के रूप में विश्वास दिलाता हूं, हमारे प्रदेश में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। इस दौरान सीएम शिवराज ने इंदौर में 10,000 की क्षमता का एक और नया कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने की घोषणा की है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jan 12, 2023 07:14 PM
संबंधित खबरें