MP GIS CM Mohan Yadav Address: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ का उद्घाटन किया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव उनके मंत्रीगण समेत देश-विदेश से निवेशक और उद्योगपति समिट में मौजूद रहे। इस 2 दिवसीय समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश अपने लॉन्ग विजन के साथ लगातार विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एक उत्सव है, जो राज्य में उद्योग और निवेश की अपार संभावनाओं को दर्शाती है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में मध्यप्रदेश अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
---विज्ञापन---प्रदेश का बजट आगामी पांच वर्षों में दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निवेश की नई यात्रा की शुरुआत… pic.twitter.com/VQ0ubnzh4h
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2025
---विज्ञापन---
5 सालों में दोगुना अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने अगले 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। उनकी सरकार लगातार इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेज रफ्तार के साथ काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि एक साल पहले निवेश और औद्योगिक विकास की यह यात्रा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के जरिए बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से शुरू हुई थी। इसके साथ ही पूरे देश में पहली बार रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार, सतत विकास एवं औद्योगिक निवेश की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।
“ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” अनंत संभावनाओं के साथ प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में अवसरों की व्यापकता को दर्शाने वाला दृष्टिकोण है… pic.twitter.com/AuegLiP3kh
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2025
यह भी पढ़ें: MP GIS: ‘मध्य प्रदेश में उद्योग और निवेश की आपार संभावनाओं को दर्शाता है ये समिट’, बोले CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश की विकास गाथा
उन्होंने आगे कहा कि इसके अगले क्रम में जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम जैसे संभाग केंद्र में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव हुए। इससे राज्य में उद्योग को लेकर एक अलग प्रकार के उत्साह और उमंग का वातावरण बनने लगा। इसके साथ ही उनकी सरकार ने देश के बड़े शहरों और यूके, जर्मनी और जापान में भी मध्य प्रदेश की विकास गाथा को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।