---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

GIS में MP को मिले 2305 करोड़ रुपए के 19 MoU, ये बड़ी कम्पनियां करेंगी इन्वेस्ट

Global Investors Summit 2025: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रकृति ने मध्य प्रदेश पर खास कृपा की है और हमारे यहां पर्याप्त पानी है, जमीन है, निवेश के अनुकूल कानून व्यवस्था है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 25, 2025 20:58
CM Mohan yadav in Closing ceremony
CM Mohan yadav in Closing ceremony

Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पहली बार सहकारिता क्षेत्र को जोड़ा गया। इस दौरान 2305 करोड़ रुपए के 19 एमओयू हुए। रिलायंस, वैधनाथ जैसी बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश करेंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि व्यापार-व्यवसाय में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। डेयरी सेक्टर, टूरिज्म, एमएसएमई समेत हर क्षेत्र में सहकारिता का अलग ही महत्व है। सहकारिता के बिना कुछ भी संभव नहीं है। मुख्यमंत्री यादव ने जीआईएस के दूसरे दिन राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया कि जिस क्षेत्र में भी निवेशक काम करना चाहते हैं, मप्र सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री यादव की मौजूदगी में 19 एमओयू होना क्रांतिकारी पहल है। यह सहकारिता और अर्थव्यवस्था को नया आयाम देने के लिए उपयोगी साबित होंगे।

2305 करोड़ रुपए के 19 एमओयू

सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने को-ऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (Co-operative Public Private Partnership) मॉडल की घोषणा कर सहकारिता क्षेत्र में सीपीपीपी के तहत कुल राशि 2305 करोड़ रुपये की राशि में 19 एमओयू किए गए। मध्य प्रदेश का सीपीपीपी मॉडल देश की सहकारिता को बदलने का काम करेगा। बिना सहकार के रोजमर्रा की जिंदगी नहीं जी सकते। सहकारिता क्षेत्र में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र का नेटवर्क बहुत बड़ा है। हर व्यक्ति तक पहुंच बनाने के लिए सहकारिता बड़ा माध्यम है।

---विज्ञापन---

सहकारिता विभाग में निवेश विंग की स्थापना की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने के लिए सहकारिता को मूल बनाया तो उस ध्येय तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहकार से ही समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। मंत्री सारंग ने सहकारिता विभाग में निवेश विंग की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निवेश विंग डे-टू-डे काम करेगी। वह खुद इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। उन्होंने जुड़ रहे निवेशकों का धन्यवाद दिया और नए निवेशकों से जुड़ने का आग्रह किया कि सभी देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि में अपना योगदान दें।

सहकारिता में पैक्स का कम्प्यूटरीकरण का काम चल रहा है

केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ ने कहा कि सहकारिता हमारा संस्कार है। पुराने समय से ही सहकारिता का अपना अलग महत्व है। उन्होंने बताया कि एक लाख पैक्स देशभर में हैं और 30 करोड़ की आबादी सहकारिता से जुड़ी हुई है। इस अमृतकाल में यही वह क्षेत्र है जो बहुत ज्यादा आगे बढ़ सकता है। सहकारिता में पैक्स का कम्प्यूटरीकरण का काम चल रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं, विश्वास करें अगले दो वर्ष में यह समृद्धि के नए कीर्तिमान रचेगी। मप्र का नया सीपीपीपी मॉडल भारत सरकार की ओर से पूरा सहयोग कर आगे बढ़ाया जाएगा।

जीआईएस में पहली बार सहकारिता क्षेत्र को जोड़ा गया

अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल ने कहा कि जीआईएस में पहली बार सहकारिता क्षेत्र को जोड़ा गया है। हर क्षेत्र में सहकारिता की समितियां हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में एक करोड़ 9 लाख सदस्य हैं और 16 हजार आउटलेट का नेटवर्क है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि मप्र में पैक्स हर जरूरत पूरी करेगी। यह किसानों के लिए भी लाभदायक होगा। मध्य प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में कोऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के अंतर्गत कुल राशि 2305 करोड़ रुपये की राशि के 19 एमओयू हुए हैं।

रिलायंस द्वारा राशि 1,000 करोड़ रुपये

  • वैद्यनाथ ग्रुप द्वारा निवेश का प्रस्ताव भी मिला है।
  • मैजेस्टिक बासमती राइस प्राइवेट लिमिटेड रायसेन द्वारा राशि 1,000 करोड़ रुपये।
  • आरएम ग्रुप द्वारा राशि 100 करोड़ रुपये।
  • मशरूम वर्ल्ड भोपाल द्वारा राशि 100 करोड़ रुपये।
  • वी विन लिमिटेड भोपाल द्वारा राशि 40 करोड़ रुपये।
  • न्यूट्रेलिस कृषि उत्पादक सहकारी समिति नोएडा यूपी द्वारा राशि 30 करोड़ रुपये।
  • एग्रीविस्टा एआई प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राशि 25 करोड़ रुपये।
  • सवीर बायोटेक लिमिटेड नोएडा यूपी द्वारा राशि 10 करोड़ रुपये।

सहकारिता सत्र के पॉइंट्स

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहकारिता क्षेत्र में 2,305 करोड़ से अधिक के एमओयू।
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में निवेशकों ने किए 19 एमओयू।
  • मध्यप्रदेश में सीपीपीपी कोऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर होगा काम।
  • मंत्री विश्वास सारंग ने की है सीपीपीपी मॉडल की शुरुआत।
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवेशकों को दी शुभकामनाएं।
  • सहकारिता विभाग में निवेश विंग की होगी स्थापना।
  • रिलायंस, वैद्यनाथ जैसी बड़ी कंपनियां करेंगी सहकारिता क्षेत्र में निवेश।

ये भी पढ़ें- MP: ‘राज्य सरकार का नया प्रयोग दिखाएगा कई राज्यों को दिशा, अब नहीं होगी बीमार राज्यों में गिनती’; GIS में बोले अमित शाह

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 25, 2025 08:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें