MP News: मध्य प्रदेश में इस बार साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरा जोर लगाती नजर आ रही है। लेकिन AICC के सर्वे में कांग्रेस के कई विधायकों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस सर्वे में प्रदेश के कुछ विधायकों की स्थिति खराब बताई गई है।
28 विधायकों की स्थिति खराब
दरअसल, कांग्रेस के सर्वे की जो रिपोर्ट AICC को सौंपी गई है, उसमें प्रदेश में कांग्रेस के 28 विधायकों की स्थिति खराब बताई गई है। फिलहाल सर्वे के एक चरण का काम पूरा हो चुका है। AICC करीब 5 से 6 एजेंसियों के माध्यम से मध्य प्रदेश में अपना सर्वे करा रही है। हालांकि टिकट बंटवारे से पहले अभी दो से तीन और सर्वे होंगे। जिसके बाद ही टिकट फाइनल किए जाएंगे।
MP: कांग्रेस के इंटरनल सर्वे में बड़ा खुलासा, AICC के सर्वे में MP कांग्रेस के 28 विधायकों पर हार का खतरा…..#MadhyaPradesh #bhopal #AICC #vidhayak #kamalnath #digvijaysingh #mpelections #VidhanSabhachunav #BREAKING #MPNews #news24mpcg pic.twitter.com/IoAgNLZpHU
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) June 21, 2023
---विज्ञापन---
कुछ जिलों में स्थिति अच्छी
एमपी कांग्रेस के सर्वे में जिन विधायकों की स्थिति खराब बताई गई है। उनमें नरसिंहपुर जिले से कांग्रेस के 2 विधायकों की स्थिति कमजोर हैं। इसी तरह से भिंड और राजगढ़ जिले से कांग्रेस के मौजूदा एक-एक विधायक की पकड़ भी ढीली है। वहीं दूसरी तरफ महाकौशल अंचल में कांग्रेस विधायकों की स्थिति अच्छी बताई जा रही है। जबलपुर और छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायकों की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। फिलहाल जिन विधायकों की स्थिति खराब बताई गई है। उन्हें अपने क्षेत्र में पकड़ मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमलनाथ पहले ही दे चुके हैं संकेत
खास बात यह है कि कमलनाथ टिकट बंटवारे को लेकर इस बात के संकेत पहले ही दे चुके हैं कि टिकट सर्वे के आधार पर दिया जाएगा। अगर किसी मौजूदा विधायक का सर्वे खराब आता है तो फिर उसका टिकट भी काटा जा सकता है। क्योंकि कमलनाथ खुद हर जिले का दौरा कर रहे हैं।