Dhirendra Shastri Reviewed Preparations With CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव बागेश्वर धाम पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद थे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की कमी देखने को न मिले और कोई भी लापरवाही न हो। मुख्यमंत्री मोहन यादव इससे पहले बुंदेलखंड के विकास को लेकर दो दिवसीय बुंदेलखंड विकास संवाद (Bundelkhand Development Dialogue) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खजुराहो भी पहुंचे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, वनराज्य मंत्री दिलीप अहिरवार समेत बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए।
आज छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के साथ आगामी 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करने पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/eWS7nv31Qa
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 17, 2025
बागेश्वर धाम को मिलेगी सौगात
इस दौरान ओरछा से खजुराहो पहुंची जल सहेलियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और जटाशंकर धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का बुलावा भी दिया। वहीं, सीएम ने 23 फरवरी को पीएम के बागेश्वर धाम दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली और कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ समिट भोपाल में आयोजित होगी। जिससे युवाओं और बेरोजगारों के लिए अवसर भविष्य में मिलेगा। इसके अलावा बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल की सौगात भी मिलेगी।
#WATCH | Chhatarpur | Madhya Pradesh CM Dr Mohan Yadav reached Khajuraho and inspected preparations regarding PM Modi’s visit at Maharaja Chhatrasal Convention Center
PM Modi is scheduled to lay the foundation stone for Cancer Hospital at Bageshwar Dham on February 23 pic.twitter.com/qCeWBnkGB2
— ANI (@ANI) February 17, 2025
अब मंदिर में अस्पताल होगा- धीरेंद्र शास्त्री
इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 23 तारीख को बुंदेलखंड नया इतिहास लिखने जा रहा है। अब तक अस्पतालों में मंदिर थे, अब मंदिर में अस्पताल होगा। हमारा भारत विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है। पीएम जेलेंस्की से भी बात करते हैं, पुतिन और ट्रंप से भी बात करते हैं। यहां संस्कृति और इंडस्ट्रियल एरिया की काफी संभावनाएं हैं। ऐसी माटी न भारत के खंड-खंड में है, जहां तीनों विधाता बुंदेलखंड में हैं।
ये भी पढ़ें– MP New Liquor Policy 2025: 17 शहरों में इस तारीख से नहीं मिलेगी शराब, होंगे ये बदलाव