---विज्ञापन---

Madhya Pradesh Explosion: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

MP CM Mohan Yadav Harda Explosion Emergency Meeting: इस आपात बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि घयालों का इलाज सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 6, 2024 18:41
Share :
MP CM Mohan Yadav called emergency meeting
सीएम मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक

MP CM Mohan Yadav Harda Explosion Emergency Meeting: मध्य प्रदेश के हरदा हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन मोड में है। इस हादसे की जांच के लिए जांच तीन सदस्य समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता गृह वाक्य प्रमुख सचिव संजय दुबे करेंगे। वहीं, इस हादसे को लेकर बड़े अधिकारियों पर कार्यवाही हो सकती है। खबरे हैं कि हरदा के कलेक्टर, एसपी और सीएमएचओ पर गाज गिर सकती है। इस बीच मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए भयंकर धमाके को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम यादव ने सबसे पहले अधिकारियों से हालात और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही इस मामले को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आपात बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि सबसे पहले धमाके में घायल लोगों को जरूरी उपचार उपलब्ध करवाया जाए। घायलों का इलाज सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हरदा में ज्यादा से ज्यादा भेजे जाएं एंबुलेंस

इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिया है कि हरदा के आसपास के इलाकों में मौजूद ज्यादा से ज्यादा एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जाएं। इसके अलावा सीएम यादव ने आधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क करें। इसके साथ ही उन्होंने भोपाल-इंदौर में मेडिकल कॉलेज और AIIMS भोपाल में बर्न यूनिट को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Explosion: धमाके के बाद सड़क पर बिखरे मिले घायल, वीडियो देख कांप जाएंगी रूह

मौके पर गए डॉक्टर

इस बैठक में बताया गया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं, तथा 50 और पहुंच रही हैं। भोपाल, इंदौर, सागर, भेरूंदा, रेहटी सहित बाकी सभी नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड की टीम को हरदा भेजा जा रहा हैं। मुख्यमंत्री यादव ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। NDRF, SDRF की टीमों को भेजा जा रहा है।

बैठक में शामिल थे ये अधिकारी

इस बैठक में सीएम मोहन यादव के साथ मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे सहित कई और अधिकारी मौजूद थे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 06, 2024 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें