---विज्ञापन---

MP में मोहन यादव सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार शुरू, 28 संभावित चेहरों के नाम देखिए

MP CM Mohan Yadav Cabinet Expansion: एमपी में आज सीएम मोहन यादव कैबिनेट का पहला विस्तार होने जा रहा है। मंत्री बनने वाले विधायकों को फोन कर राजभवन पहुंचने को कहा गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 25, 2023 15:38
Share :
MP CM Mohan Yadav Cabinet Expansion
MP CM Mohan Yadav Cabinet Expansion

MP CM Mohan Yadav Cabinet Expansion: एमपी में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। वहीं मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 28 संभावित चेहरों की सूची सामने आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 18 केबिनेट, 4 राज्य मंत्री और 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हो सकते हैं। मंत्रिमंडल में कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को आज राजभवन में मौजूद रहने को कहा गया है।

संभावित मंत्री मंडल के सदस्य और उनकी जाति

---विज्ञापन---

1- प्रह्लाद पटेल , ओबीसी
2-राकेश सिंह, सामान्य
3-गोविंद सिंह राजपूत, सामान्य
4-प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामान्य
5-कृष्णा गौर, ओबीसी
6-विश्वास सारंग, सामान्य
7-इंदर सिंह परमार, ओबीसी
8-कैलाश विजयवर्गीय, सामान्य
9-प्रतिमा बागरी, एससी
10-सम्पतिया उइके, एसटी
11-तुलसी सिलावट, एससी
12-राधा सिंह, एसटी
13-नरेंद्र शिवजी पटेल ,ओबीसी
14-चेतन्य कश्यप , सामान्य
15-राकेश शुक्ला, सामान्य
16-लखन पटेल, ओबीसी
17-हेमंत खंडेलवाल, सामान्य
18-एंदल सिंह कंसाना, ओबीसी
19-नारायण सिंह कुशवाहा, ओबीसी
20-दिलीप जयसवाल, सामान्य
21-धर्मेंद्र लोधी, ओबीसी
22-गौतम टेंटवाल,एससी
23-नारायण पवार, ओबीसी
24-दिलीप अहिरवार, एससी
25-राव उदय प्रताप , ओबीसी
26- विजय शाह, एसटी
27-निर्मला भूरिया, एसटी
28- धर्मेंद्र लोधी, ओबीसी

गौरतलब है कि आज सुबह करीब 9 बजे सीएम मोहन यादव राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल को विधायकों के नाम सौंपे जो मंत्री पद की शपथ लेंगे। सरकार बनने के बाद पहली बार बनने जा रहे इस मंत्रिमंडल में 28 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं।  सीएम मोहन यादव ने बताया कि विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे और नया मंत्रिमंडल पीएम मोदी और वरिष्ठ नेताओं के गाइडेंस में लोगों की बेहतरी के लिए काम करेगा।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 25, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें