---विज्ञापन---

MP: अयोध्या की तर्ज पर होगा चित्रकूट का विकास, निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों को मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश

CM Mohan Yadav Gave Instructions In High Level Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा और शहडोल डिवीजन के विकास और निर्माण कार्यों संबंधी हाई लेवल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 31, 2024 17:58
Share :
CM Mohan Yadav Gave Instructions In High Level Meeting
CM Mohan Yadav Gave Instructions In High Level Meeting

CM Mohan Yadav Gave Instructions In High Level Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में रीवा और शहडोल संभाग के विकास और निर्माण कार्यों से जुड़ी हाई लेवल मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि सभी प्रकार के लंबित इंफ्रास्ट्रक्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन वर्क नियोजित ढंग से जल्द से जल्द पूरे किए जाएं।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी न रहे। कार्य की गुणवत्ता से ही अधिकारियों का कार्य प्रदर्शन मूल्यांकन किया जाएगा। सभी प्रकार के कार्य तय समय-सीमा में ही पूरे हों। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता रहित पाए गए, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।

---विज्ञापन---

बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र कुमार शुक्ल, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, रीवा संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया, शहडोल संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई सहित अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में दोनों संभागों के सांसद, विधायक भी वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में जल संसाधन विभाग/मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, वन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नगरीय प्रशासन और आवास विकास विभाग, पंचायत और ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य विभाग, स्कूल शिक्षा, संस्कृति विभाग से जुड़े बिन्दुओं और लंबित कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

---विज्ञापन---

जन-प्रतिनिधियों के सुझाव सुनें

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में जन-प्रतिनिधियों के सुझाव लिए ही जाने चाहिए। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के निर्माण कार्यों के संबंध में स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधियों से संवाद करें, उनसे सुझाव लें और इन सुझावों को अमल में भी लाएं। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों के पूरा होने से जनता को तुरंत राहत और सुविधा मिले ऐसे निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जिले के जन-प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का पूरा समय नहीं मिल पाता है। इसलिए अब सभी डिवीजनों के प्रभारी अपर मुख्य सचिव पहले जिलेंवार समीक्षा करें, सभी विधायकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बात और सुझाव सुनें, इसके बाद ही रेगुलर रूप से कंस्ट्रक्शन कामों की समीक्षा करें।

मुख्यमंत्री यादव ने निर्देश दिए कि सीधी जिले की गोड सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन कार्य की पूर्णता में आ रहे बाधा को दूर कर बाकी काम भी जल्दी पूरा कराया जाए।

मैहर और मऊगंज में बनेगा नया कलेक्ट्रेट

रीवा डिवीजन के प्रभारी अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रिडेन्सीफिकेशन योजना के अंतर्गत नवगठित मैहर और मऊगंज जिले में नवीन कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण किया जाएगा। मऊगंज में 3 सी टाईप के आवास गृहों का कंस्ट्रक्शन भी पीडब्ल्यूडी द्वारा होगा। दोनों जिलों के नए कलेक्ट्रेट भवन करीब 43-43 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश के अन्य जिलों में बने स्टैंडर्ड मॉडल के आधार पर दोनों नए जिलों में नवीन कलेक्ट्रेट भवन बनाने के निर्देश दिए। जन-प्रतिनिधियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने सिंगरौली जिले के चितरंगी में शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय में ग्रेजुएट लेवल पर संस्कृत, समाजशास्त्र और गृह विज्ञान आदि संकायों तथा इसी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर हिन्दी साहित्य,समाज शास्त्र,भूगोल, संस्कृत, राजनीति शास्त्र और हिस्ट्री फैकल्टी का भी संचालन करने की मंजूरी दी।

चित्रकूट का अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास

नगरीय विकास एवं आवास विकास विभाग की समीक्षा में चित्रकूट के विकास पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पवित्र नगरी चित्रकूट का अब अयोध्या की तर्ज पर विकास किया जाएगा। प्रभारी अपर मुख्य सचिव ने बताया कि चित्रकूट के समग्र विकास के लिए नगर परिषद चित्रकूट द्वारा 60 करोड़ रुपए और मप्र हाऊसिंग बोर्ड द्वारा 88 करोड़ रुपए का विकास प्रस्ताव शासन को भेजा गया।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि चित्रकूट के ऑल राउंड डेवलपमेंट के लिए एक इक्जाई डेवलेपमेंट प्लान बनाया जाए। इसके लिए सबसे सुझाव भी लिए जाएं और सबको मिलाकर चित्रकूट का रामनगरी अयोध्या की तरह वास्तविक विकास किया जाए।

मैहर में मां शारदा लोक निर्माण

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मैहर के विश्व प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर के समग्र विकास के लिए यहां मां शारदा लोक का निर्माण किया जाएगा। संस्कृति, पर्यटन और धर्मस्व विभाग मिलकर यह काम करें, जिससे मां शारदा लोक का निर्माण जल्द से जल्द हो सके। कमिश्नर रीवा बीएस जामोद ने बताया कि मां शारदा लोक निर्माण के लिए कार्यपालन यंत्री पर्यटन विभाग, रीवा द्वारा प्रारंभिक डिजाइन तैयार कर ली गई है। इसके निर्माण के लिए उच्च स्तर पर मंजूरी की कार्यवाही की जा रही है।

शहडोल में करें समीक्षा

मुख्यमंत्री यादव ने शहडोल डिवीजन की समीक्षा के दौरान कहा कि जन-प्रनिधियों के सभी सुझावों पर कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकतानुसार विकास कार्य कराए जाएगें। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। शहडोल संभाग के अंतर्गत सोन नदी में सेतू भी बनाया जाएगा।

डिवीजन में जरूरी मानव संसाधन की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने जन प्रतिनिधियों को बताया कि शहडोल डिवीजन के प्रभारी अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई 7 जनवरी 2025 को शहडोल में बैठक लेंगे। सभी जन प्रतिनिधि अपने सुझाव-पत्र दें।

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश ने साल 2024 में बनाए 5 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड; दुनियाभर में मिली खास पहचान

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 31, 2024 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें