---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP के मंत्री के विवादित बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बोले- वोट के “व्यापारी” जनता को कह रहे “भिखारी”

MP Cabinet Minister Prahlad Patel : मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के "भीख मांगने की आदत" वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी नेताओं उमंग सिंघार और जीतू पटवारी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। जानिए पूरा मामला!

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 2, 2025 16:00

MP Cabinet Minister Prahlad Patel :  मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। विरोधी ना सिर्फ प्रहलाद पटेल को बल्कि पार्टी और सरकार को भी घेर रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच पर प्रहलाद पटेल ने कहा था कि लोगों को अब सरकार से भीख मांगने की आदत बढ़ गई है। नेता आते हैं तो उनको मंच पर एक माला पहनाएंगे व एक मांग पत्र पकड़ा देते हैं, यह अच्छी आदतें नहीं हैं। प्रहलाद पटेल के बयान पर नेता कांग्रेस नेता जीतू पटवारी तीखा हमला बोला है।

प्रहलाद पटेल के बयान पर जीतू पटवारी ने कहा कि अभी प्रधानमंत्री आए थे तो अपने नेताओं को यही ट्रेनिंग देकर गए हैं कि लोगों को भिखारी कहें? अगर इनका इस्तीफ़ा नहीं हुआ तो इसका मतलब पूरी भाजपा कह रही है कि जनता भिखारी है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि महिला, किसान अपने हक़ की मांग करें, नौकरी की मांग हो, महंगाई पर आवाज उठे तो ये भिखारी कहते हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेशवासियों, भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है! यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है! ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं! जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है, तो यह भिखारी कहने से भी नहीं चूकते! अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे!

नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार

वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आम जनता के काम करना सरकार और सरकार के मंत्रियों का फर्ज है। पीड़ित पक्ष हमेशा न्याय के लिए आता है, तो भिखारी नहीं हो सकता। प्रहलाद पटेल वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन वह प्रदेश की जनता को भिखारी कह रहे हैं? भाजपा को इसे स्पष्ट करना चाहिए। सरकार को उन योजनाओं पर फोकस करना चाहिए, जिससे महिलाओं, युवाओं, किसानों को फायदा पहुंचे।

---विज्ञापन---

क्या-क्या बोले थे प्रहलाद पटेल?

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान प्रहलाद पटेल ने कहा था कि लेने की बजाय देने की मानसिकता बनाइए, मैं दावे से कहता हूं कि आप भी सुखी रहोगे और एक संस्कारवान समाज खड़ा हो जाएगा। यह भिखारियों की फौज इकट्ठा करना समाज को मजबूत करना नहीं है, बल्कि समाज को कमजोर करना है। हम मुफ्त की चीजों का इतना आकर्षण रखते हैं, यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है। शहीदों का सम्मान जब होगा, तब हम उनके चरित्र के साथ जीने की कोशिश करेंगे। ऐसा कोई शहीद का नाम जानते हो, जिसने किसी से भीख मांगी हो?


दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। बताया गया कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी मांगों की कई चिट्ठियां उन्हें सौंप दी थीं। इससे वह परेशान हो गए थे और विवादित बयान दे दिया था।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 02, 2025 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें