---विज्ञापन---

MP बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षा पेपर हुए लीक, स्कूल शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

MP Board Exam: विपिन श्रीवास्तव। एमपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं परीक्षा के सेकंड राउंड के पेपर लीक हुए हैं। अब तक इस मामले की कमेटी जांच कर रही थी, अब स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने माना कि सेकंड राउंड के पेपर लीक हुए हैं, जो थाने से स्कूल पहुंचने के बीच […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 17, 2023 13:36
Share :
MP Board 10th 12th exam paper leaked school education
MP Board 10th 12th exam paper leaked school education

MP Board Exam: विपिन श्रीवास्तव। एमपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं परीक्षा के सेकंड राउंड के पेपर लीक हुए हैं। अब तक इस मामले की कमेटी जांच कर रही थी, अब स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने माना कि सेकंड राउंड के पेपर लीक हुए हैं, जो थाने से स्कूल पहुंचने के बीच वायरल हुए हैं। इसी के चलते एमपी के 4 एक्जाम सेंटर के 9 सेंटर इंचार्ज असिस्टेंट सेंटर इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले राउंड में गलत पेपर को सही बताया वायरल करने के मामले में भिंड और भोपाल में 2 FIR दर्ज की गईं हैं।

पेपर सही नहीं थे

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि पहले राउंड में जो वायरल हुआ थे पेपर उनकी जांच कराने के बाद कोई सत्यता नहीं पाई गई है, फिर भी भिंड और भोपाल में FIR दर्ज की गई है। जो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं गलत पेपर को वायरल करके सही बता रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

सेकंड राउंड में जो प्रश्नपत्र के बारे में जो जानकारी आई है वो प्रश्नपत्र सही पाए गए हैं जो वायरल हुए हैं और वो थाने से स्कूल पहुंचने के बीच का समय है, इसलिए हमने 4 सेंटर को चिन्हित कर 9 केंद्र अध्यक्षों और सहायक केंद्र अध्यक्षों को निलंबित कर दिया गया है , आगे जांच कमेटी कार्रवाई कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो और FIT करेंगे’

इनको किया संस्पेंड

  • बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड के सरकारी स्कूल बोकराटा केंद्र अध्यक्ष बल सिंह चौहान
  • बड़वानी जिले के शासकीय ब्लाक स्कूल लिंबी विकासखंड पाटी के सहायक केंद्राध्यक्ष दिलीप सिंह अवास्या
  • रायसेन जिले के ईंटखेड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र अध्यक्ष रमाशंकर अहिरवार
  • रायसेन जिले के बीकलपुर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सहायक केंद्र अध्यक्ष निर्भय सिंह मवेदी
  • राजगढ़ जिले के जीरापुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र अध्यक्ष रेखा बैरागी
  • राजगढ़ जिले के जीरापुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहायक केंद्र अध्यक्ष रामसागर शर्मा
  • राजगढ़ जिले के पीपल्याकुल्मी उ.मा.वि. के उच्च माध्यमिक शिक्षक सहायक केंद्राध्यक्ष धनराज पाटीदार
  • ग्वालियर जिले के सिगौरा ब्लॉक घाटीगांव के शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य केंद्र अध्यक्ष हुकुम चंद्र लाचौरिया
  • ग्वालियर जिले उच्च माध्यमिक, लश्कर, सहायता केंद्र अध्यक्ष विवेक कुमार लिटौरिया

जानिए पूरा मामला

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 1 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थी, जिसके बाद से लगातार पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे थे। ये पेपर सोशल साइट के माध्यम से बच्चों को बेचे जा रहे थे। कहा जा रहा है कि इन परीक्षाओं के पेपर की कीमत 299 रुपए थी। इसकी वजह से शिक्षा मंडल में लगातार खलबली मची हुई थी। लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सेंटर प्रभारियों को हटा दिया है।

First published on: Mar 17, 2023 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें