---विज्ञापन---

MP Election: एसपी सिंह बघेल का कांग्रेस पर तंज, बोले- पहले भारत के लोग चुनते, इंडिया के लोग चलाते थे

MP Assembly Election 2023: एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इस देश में 66 वर्षों से भारत के लोग सरकार चुनते थे और इंडिया के लोग चलाते थे लेकिन, पिछले 9 वर्षों से भारत के लोग सरकार को चुन रहे हैं और भारत के ही लोग चला रहे हैं।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 6, 2023 18:52
Share :
MP Assembly Election 2023, Satyapal Singh Baghel, Assembly Election, Election News, Madhya Pradesh News, Hindi News, Satyapal Singh Baghel taunted Congress

करन मिश्र, ग्वालियर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। इस बीच डबरा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा में लोगों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ने कहा कि इस देश में 66 वर्षों से भारत के लोग सरकार चुनते थे और इंडिया के लोग चलाते थे लेकिन, पिछले 9 वर्षों से भारत के लोग सरकार को चुन रहे हैं और भारत के ही लोग चला रहे हैं।

---विज्ञापन---

नेतृत्व की हमेशा नकल होती है

इस दौरान दल बदल करने वाले नेताओं को लेकर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि राजनीतिक लोग रोल मॉडल होते हैं, हमारे कपड़ों की भी नकल होती है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी से पहले कोई आधा कुर्ता डिजाइन नहीं सिलवाता था और न मोदी जी से पहले कोई लाल, हरी, नीली रंगीन जैकेट पहनता था। वहीं, राजीव गांधी जी ने जिस स्टाइल से शॉल लिया, लोगों ने उस शॉल स्टाइल की नकल की। अत: नेतृत्व की हमेशा नकल होती है इसलिए नेतृत्व को कभी बेईमान नहीं होना चाहिए, हम जनता के रोल मॉडल होते हैं।

यह भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय की बहू का पराठे सेकते हुए Video Viral, कांग्रेस का तंज- हारने के बाद यही काम करेंगे

जिसे दिक्कत है कोर्ट जाए

कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर ED की करवाई हो रही लेकिन, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप तोमर के कथित वीडियो मामले में कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा, कांग्रेस के इस आरोप पर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि देश में एक बात बहुत अच्छी है कि किसी कोई समस्या है तो, जिला कोर्ट में जाए, वहां से दिक्कत है तो, हाई कोर्ट जाए और वहां से भी दिक्कत है तो सुप्रीम कोर्ट में जाए और हमारे यहां दोनों पक्ष में से कोई भी जा सकता है।

ED-CBI संवैधानिक संस्थाएं

बघेल ने कहा कि ED और CBI यह संवैधानिक संस्थाएं हैं, यह सरकार के अनुसार नहीं चलती हैं। विपक्ष के लोग यह भी जरूर देखें कि राजनीति में आने से पहले उनकी क्या स्थिति थी और आज क्या है? यदि ED उनके घर पर जा रही है तो, वह अपनी बैलेंस शीट देखें अपनी फर्जी कंपनियां देखें। केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो मैंने नहीं देखा है इसलिए, मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 06, 2023 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें