Priyanka Gandhi Chitrakoot Visit: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावी तैयारियों के बीच प्रियंका गांधी आज चित्रकूट के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के पक्ष आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि आप कहते हैं मामा हैं। रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा ही था।
LIVE: Public Rally | Chitrakoot, Madhya Pradeshhttps://t.co/nE8iSdEA14
---विज्ञापन---— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 9, 2023
बीजेपी पर जमकर हमला बोला
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुराना संसद भवन चल रहा था, इसके सौंदर्यीकरण पर प्रधानमंत्री मोदी ने 20 हजार करोड़ खर्च किए, लेकिन किसानों को बकाया पैसे नहीं दिए। मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में कुछ भी नहीं किया, तो मोदी जी अपने बिजनेसमैन मित्रों को क्या दे रहे हैं। मोदी जी को कोई जानकारी देगा कि 1200, 1400 में सिलेंडर खरीद रहे हैं, जब शिवराज से लोग कहते हैं कि समस्या है तो, शिवराज कहते हैं कि मैं आपका मामा हूं, घबराओ मत। किसान को यूरिया नहीं मिल रहा है वो कहते हैं, मामा हूं। परीक्षा में घोटाले हो रहे हैं। रोजगार की लिस्ट नहीं आती, भर्ती घोटाले से युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है।
यह भी पढ़ें- ‘कांग्रेस जहां आई-वहीं तबाही लाई’, PM मोदी बोले- 3 दिसंबर के बाद MP में PM आवास का काम और तेज होगा
इस दौरान प्रियंका ने कहा कि हर दिन प्रदेश में 17 महिलाओं का शोषण हो रहा है। लाडली है लेकिन, सुरक्षा नहीं है। सुरक्षा तो दे देते मामा जी। यहां, अत्याचार पर अत्याचार हो रहा है आप कहते हैं मामा हैं। रिश्ता निभाने से बनता है वरना कंस भी मामा था। उन्होंने आगे कहा कि आप अपनी श्रद्धा को कम कर लो, उन नेताओं के लिए जो धर्म के नाम पर वोट मांगा करते हैं।
उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो रहा है
महंगाई पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि उद्योगपतियों के कर्ज माफ हो रहे हैं, किसानों की रोज की कमाई सिर्फ 27 रुपये है और प्याज 100 रुपये किलो हो गई है। इस दौरान अडानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के एयरपोर्ट से लेकर पोर्ट तक सब कुछ अडानी को दे दिया है। कहते हैं कि जंग चल रही है तो, सब कुछ महंगा हो रहा है। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आपके अधिकारों की बात की है। हमने कभी नहीं कहा कि हमने ये आपको दान में दिया है। हमने आपको आपका अधिकार दिया है।
प्रियंका ने कहा कि लोकतंत्र में शर्म होनी चाहिए अगर कोई भी बच्चा शिक्षित न हो। हर किसी के लिए भोजन का अधिकार बनाया। ये सब अधिकार कांग्रेस ने इसलिए बनाए ताकि आप सभी को सब कुछ मिले। प्रियंका ने कहा कि हमें भारी बहुमत से जिताओ, ताकि हमारी सरकार को कोई चोरी न कर पाए और आपको फकीरों और मामा जी से छुटकारा मिल सके।