---विज्ञापन---

‘कांग्रेस जहां आई-वहीं तबाही लाई’, PM मोदी बोले- 3 दिसंबर के बाद MP में PM आवास का काम और तेज होगा

PM Narendra Modi Satna Speech Highlights Madhya Pradesh Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने कहा कि कोई घर ऐसा नहीं होगा, जहां चूल्हा बुझेगा। हम पक्का घर देते हैं, तो उसमें बिजली, शौचालय, नल और उसमें जल भी होता है।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 9, 2023 12:08
Share :
PM Narendra Modi, PM Modi Satna Speech, Madhya Pradesh Assembly Election 2023
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi Satna Speech Highlights Madhya Pradesh Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने सतना में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है। हारते हुए कांग्रेस के नेता इधर-उधर भागते हुए अब सिर्फ शोर मचा रहे हैं। इसलिए मध्य प्रदेश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है। राज्य के युवाओं को कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं दिखता। राज्य को मोदी द्वारा दी गई गारंटी पर भरोसा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कोई घर ऐसा नहीं होगा, जहां चूल्हा बुझेगा। हम पक्का घर देते हैं, तो उसमें बिजली, शौचालय, नल और उसमें जल भी होता है। राशन भी होता है। ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि इन दिनों मैं जहां भी जाता हूं, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की चर्चा होती है। हर जगह खुशी की लहर है। अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी की बड़ी बातें- 

  • इन दिनों एमपी में कांग्रेस के दो नेता एक दूसरे का कपड़ा फाड़ रहे हैं। इनका तो एक ही एजेंडा है कि तीन दिसंबर को हारने के बाद किसका बेटा एमपी कांग्रेस पर कब्जा करेगा। जिन्हें सिर्फ अपने बेटों की फिक्र है, वे राज्य का विकास नहीं कर सकते हैं।
  • कांग्रेस ने देशभर में करीब 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी बनाए। जिनका जन्म भी नहीं हुआ था, कांग्रेस सरकार उनके नाम से तिजोरी से पैसे निकालती थी। ये पैसे कांग्रेस के चेले-चपाटों की जेब में जाते थे। मोदी ये सारे घोटाले बंद कर दिए। कांग्रेस के करप्शन राज में जो बिचौलियों की मौज थी, उस पर भी मोदी ने ताला लगा दिया।
  • कांग्रेस आई तो सारी योजनाएं बंद करेगी। क्योंकि कांग्रेस जहां आई, वहां तबाही लाई। ये पीएम किसान योजना, आवास योजना, लाड़ली योजना बंद कर देंगे। तीन दिसंबर को सरकार की वापसी पर प्रधानमंत्री आवास योजना का काम और तेजी से होगी।

  • मध्य प्रदेश चुनाव में आपका हर वोट त्रिशक्ति की ताकत से भरा हुआ है। आपका एक वोट यहां फिर से भाजपा की सरकार बनाएगा। आपका वही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा। आपका वही वोट भ्रष्टाचारी कांग्रेस को एमपी की सरकार से सौ कोस दूर रखेगा।
  • मध्य प्रदेश चुनाव में आपका हर वोट त्रिशक्ति की ताकत से भरा हुआ है। आपका एक वोट यहां फिर से भाजपा की सरकार बनाएगा। आपका वही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा। आपका वही वोट भ्रष्टाचारी कांग्रेस को एमपी की सरकार से सौ कोस दूर रखेगा।
  • गरीबों का घर हो, मुफ्त राशन हो, मुफ्त इलाज हो आज इन पर भाजपा सरकार लाखों करोड़ रुपए खर्च कर रही है। देश का पैसा गरीबों के काम आ रहा है। लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी, तब देश के लाखों करोड़ रुपए 2जी घोटाले, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ घोटाले और हेलिकॉप्टर घोटाले में जाते थे।

यह भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा की छिनेगी सांसदी! 500 पन्ने की रिपोर्ट में कितने सबूत? जानिए 6 बड़ी बातें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Nov 09, 2023 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें