उज्जैन : एक ओर मतगणना का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, वही इसी बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार देर रात उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब यहां स्ट्रॉन्ग रूम में रखे बैलट बॉक्स की सील टूटी मिली। यहां हंगामे पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं महेश परमार, माया राजेश त्रिवेदी आदि ने आरोप लगाया है कि कई पेटियों पर गीली स्लिप पाई गई है। इस बारे में प्रशासन को चुनौती दी गई है कि अगर रविवार को बैलट पेपर के कारण स्थिति बिगड़ी तो माहौल खराब हो जाएगा और इसकी जिम्मेदार प्रशासन की रहेगी। हालांकि साथ ही यह बात भी उल्लेखनीय है कि राज्य में इस तरह के गड़बड़झाले की बात पहली बार नहीं उठी है। इससे पहले बालाघाट में भी ऐसा ही कुछ हुआ तो यह बात दिल्ली दरबार तक पहुंच चुकी है।
बालाघाट के बाद अब उज्जैन में भी डाक मतपत्रों की गड़बड़ी का मामला सामने आया ।
उज्जैन के कोठी पैलेस के स्ट्रांग रूम में रखे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली । pic.twitter.com/KeSAYaESsS---विज्ञापन---— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) December 2, 2023
वाकया उज्जैन के कोठी पैलेस का है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि कोठी पैलेस के स्ट्रॉन्ग रूम में रखे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली है। कोठी स्थित जिला कोषालय में रखी बैलट पेपर की पेटी निकालने के दौरान कांग्रेस के उनके साथियों महेश परमार, माया राजेश त्रिवेदी आदि ने विरोध भी किया है। उनका आरोप है कि कई पेटियों पर गीली स्लिप भी पाई गई है। इस संबंध में प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : MP में कांग्रेस की सरकार बनी तो कमलनाथ होंगे कैप्टन, जानें कैबिनेट में हो सकते हैं कौन-कौन से बड़े चेहरे
बीते दिनों बालाघाट से आया था बैलट बॉक्स से छेड़छाड़ का मामला
गौरतलब है 27 नवंबर को बालाघाट में पोस्टल बैलट बॉक्स में से बैलट पेपर निकालने का आरोप लगाया था। अगले दिन इस आरोप के समर्थन में अभिषेक मनु संघवी के नेतृत्व में कांग्रेस वर्कर्स दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मिले। उन्होंने वीडियो भी चुनाव अधिकाराी को सौंपा था। इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने नोडल अधिकारी के रूप में लगाए गए तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेड़ी को सस्पेंड किए जाने के बारे में बताया। वहीं कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा ने प्रक्रियात्मक त्रुटि की बात मानी थी। असल में स्ट्रॉन्ग रूम खुलने का वक्त दोपहर 3 बजे था, लेकिन इसे 1 बजकर 31 मिनट पर खोल दिया गया।