MP Congress Candidate List for Assembly Election 2023 : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान कर चुकी हैं। वहीं कई सीटों पर पुराने नेताओं को टिकट न मिलने पर बागियों ने पार्टी बदल ली है। ऐसे में राज्य के कुछ जिलों की सीटों पर कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी लगातार विरोध कर रहे हैं, जिस वजह से कांग्रेस, भाजपा को घेरने के लिए राज्य की 5 सीटों पर बदलाव कर सकती है।
बैठक में हो सकता है फैसला
बता दें कि कई सीटों पर प्रत्याशियों के कारण 27 अक्टूबर को दिल्ली में आलाकमान के साथ एक बैठक की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि बताया जा रहा है कि कांग्रेस, बैठक में कई सीटों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अहम फैसला कर सकती है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम में पार्टी बदलाव की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें -ग्वालियर में मूर्ति विसर्जन के दौरान लगी आग, भक्तों ने बताया काली माता का चमत्कार
इन 5 सीटों पर हो सकता है बदलाव
मध्य प्रदेश कांग्रेस जिन पांच सीटों पर कांग्रेस बदलाव करने जा रही है, उनमें आमला, सुमावली, पिपरिया, शुजालपुर, जावरा की सीटें बताई जा रही हैं।अनुमान है कि केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा भी अपने उम्मीदवारों में बदलाव कर सकती है।
नरोत्तम मिश्रा का अनोखा चुनाव प्रचार
बता दें कि जहां पर पार्टियां कुछ सीटों पर विरोध को लेकर मंथन कर रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा बीते मंगलवार को अनोखा चुनाव प्रचार करते दिखे, नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा के ग्राम हतलव में घोड़े पर सवार होकर प्रचार करने निकले। बता दें कि पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा होने पर सभी पार्टियां और उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।