MP Assembly Election 2023 (कर्ण मिश्रा) : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चार दिवसीय ग्वालियर दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने NCERT के सिलेबस में भारत शब्द उपयोग को लेकर विपक्ष के विरोध करने पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अतीत से इस देश को भारत नाम से जाना जाता है ,फिर विरोधाभास किस बात का है।
सतपाल मलिक का इंटरव्यू करने पर बयान
सिंधिया ने कहा, जब इंडिया नाम रखा गया, तब कोई विरोध नहीं हुआ। मातृभूमि के नाम पर किसी के द्वारा विरोध करना, मैं मानता हूं, ये देश का दुर्भाग्य है। उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा सतपाल मलिक का इंटरव्यू करने पर तंज कसते हुए कहा कि अब पत्रकारों की नौकरी खतरे में है क्योंकि इसका दायित्व राहुल गांधी ने संभाला हुआ है।
महिला विरोधी है कांग्रेस
राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर ED की कार्रवाई पर सिंधिया ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश में हूं, मध्य प्रदेश के चुनाव अभियान में लगा हूं। वहां कुछ ना कुछ हुआ है, इसलिए कार्रवाई चल रही है। महिलाओं के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, उन्होंनें कहा कि महिलाओं का देश में बड़ा योगदान है, दूसरी ओर महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करके उन्हें नीचा दिखाने का काम कांग्रेस सदैव करती रहती है।
अपने दौरे को लेकर बोले सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस बार कांग्रेस का चेहरा महिला उजागर करेंगी। प्रदेश की साढ़े चार करोड़ महिलाएं, इस बार कांग्रेस को सबक सिखाएंगी। अपने दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा, ग्वालियर चंबल की सभी विधानसभाओं के प्रवास पर हूं, ग्रामीण और शहरी विधानसभा के दौरे पर हूं, जनता का आशीर्वाद मिले, इसलिए यहां आया हूं।