MP Assembly Election 2023 Congress Parshuram Sisodia Cried Video: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान करने में जुटी है। उसके बाद से ही दोनों ही पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। हालांकि भाजपा की तुलना में कांग्रेस में यह सिर फुटव्वल ज्यादा है। कुछ उम्मीदवार टिकट कटने के बाद आंसू बहा रहा है तो कोई खुलकर विरोध प्रकट कर रहा है। इस बीच एक कांग्रेस के उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें टिकट मिलने के बाद भी डर सता रहा है। उनका ये डर है कहीं उनकी सीट नहीं बदल दी जाए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस उम्मीदवार का नाम है परशुराम सिसोदिया। कांग्रेस ने परशुराम सिसोदिया को मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया है। लेकिन उन्हें डर है कि कहीं पार्टी उनकी सीट नहीं बदल दें। उनकी यह परेशानी एक कार्यक्रम में सामने आ गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेघवाल समाज उनका विरोध कर रहा है और दबाव बना रहा है कि मेरा टिकट काटकर किसी अन्य को टिकट दे दिया जाए। इतना कहकर कांग्रेस प्रत्याशी जोर-जोर से रोने लगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सूत्रों की मानें तो पार्टी मेघवाल समाज की नाराजगी को दूर करने के लिए परशुराम का टिकट बदलकर उनकी जगह श्यामलाल को चुनाव मैदान में उतार सकती है। इसके लिए श्यामलाल ने एमपी के चुनाव प्रभारी सुरजेवाला से भी मुलाकात की थी। बता दें कि इस सीट पर मेघवाल समाज के वोटर सबसे ज्यादा है।