---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Mohan Yadav Dubai Visit: मुख्यमंत्री मोहन यादव की दुबई यात्रा का तीसरा दिन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Mohan Yadav Dubai Visit: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्लोबल डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए 13 से 19 जुलाई के लिए दुबई की यात्रा पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shabnaz Updated: Jul 15, 2025 09:04
Mohan Yadav Dubai
Photo Credit- X

Mohan Yadav Dubai Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य में निवेश, नवाचार और अधोसंरचना विकास को बढ़ावा देने के लिये दुबई प्रवास पर हैं। यह यात्रा मध्यप्रदेश और दुबई के बीच सहयोग को सुदृढ़ और दीर्घकालिक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। सीएम की ये यात्रा 13 से 19 जुलाई तक चलेगी। बीते दिन उन्होंने प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने कई पारदर्शी नीतियां बनाई हैं।’

सीएम मोहन यादव की दुबई यात्रा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दूसरा दिन दुबई के प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठकों को समर्पित रहा, जिसमें एयरवेज हेल्थ केयर, फूड प्रोसेसिंग, आईटी क्षेत्र, टेक्सटाइल आदि सेक्टरों में निवेश आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण दिन रहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यात्रा का तीसरा दिन राज्य के एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने और लॉजिस्टिक्स हब बनाने के लिए नई दिशा प्रदान करेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘मध्यप्रदेश की छवि ब्रांड इंडिया के अंतर्गत वैश्विक स्तर पर स्थापित करें’, बोले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

15 जुलाई को सीएम का पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव यात्रा के तीसरे दिन (15 जुलाई) भारत मार्ट का दौरा करने वाले हैं। वह दुबई की अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके अलावा, वह डीपी वर्ल्ड द्वारा संचालित भारत मार्ट का दौरा करेंगे। यह भारतीय एमएसएमई उत्पादों के वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन रहा है।

---विज्ञापन---

यहां पर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की एमएसएमई इकाइयों को जोड़ने की रणनीतियों पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 15 जुलाई को ही दुबई से स्पेन की राजधानी मेड्रिड के लिए रवाना होंगे, जहां वे मध्यप्रदेश की वैश्विक निवेश यात्रा को नए आयाम देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में 3.0 गीगावॉट सोलर सेल यूनिट की तैयारी, 700 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

First published on: Jul 15, 2025 09:04 AM

संबंधित खबरें