Sehore MP News: MP के सीहोर में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां बच्ची को स्कूल ले जाने वाले वैन ड्राइवर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी और पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी वैन ड्राइवर विनोद माहेश्वरी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को बच्ची को स्कूल से वापस लाते समय विनोद माहेश्वरी उसे एक सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की जब घर पहुंची दर्द के कारण रो रही थी। पैरेंट्स के पूछने पर उसने ड्राइवर की करतूत अपने माता-पिता को बताई। इसके बाद बच्ची को उसके माता-पिता हाॅस्पिटल ले गए। इसके बाद डाॅक्टरों ने पुलिस को सूचित किया।
Five-year-old girl raped by school van driver in Sehore district of Madhya Pradeshhttps://t.co/h0KNw7ADQC
— The Times Of India (@timesofindia) December 18, 2023
---विज्ञापन---
माता-पिता द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया। डाॅक्टरों की माने तो बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है।