---विज्ञापन---

देखते ही देखते चलती ट्रेन के नीचे से निकल गया शख्स, भोपाल स्टेशन का वीडियो वायरल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स चलती ट्रेन के नीचे से गुजर गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 11, 2025 18:06
Share :
Madhya Pradesh News

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक युवक खतरों से खेलता दिखाई दिया। इस युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक वीडियो में चलती ट्रेन के नीचे से गुजरता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर बीमार है। लोगों और अधिकारियों ने युवक को चलती ट्रेन के नीचे से गुजरते समय रोकने की कोशिश नहीं की। लोग वीडियो बनाते रहे और युवक देखते ही देखते चलती ट्रेन के नीचे से ट्रैक के दूसरी तरफ चला गया।

यह भी पढ़ें:नोटों के बंडल देख डोली थानेदार की नीयत, धमकी देकर ज्वेलर से लूटे 35 लाख; फिर…

---विज्ञापन---

वीडियो में दिख रहा है कि पटरी के किनारे युवक बैठा हुआ है। इस दौरान एक ट्रेन वहां से गुजरती है तो वह शख्स बिना किसी डर के ट्रैक को पार करने लगता है। हालांकि ट्रेन की गति ज्यादा नहीं थी, जिसकी वजह से युवक आसानी से ट्रैक के दूसरी तरफ चला जाता है। थोड़ी सी लापरवाही उसकी जान पर भारी पड़ सकती थी।

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर बिहार के वोटर्स का दबदबा, क्या BJP लगा पाएगी AAP के गढ़ में सेंध?

---विज्ञापन---

इस दौरान उसे रोकने के बजाय लोग वीडियो बनाते रहे। ऐसे में रेलवे विभाग पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर उसे रोकना किसी अधिकारी या कर्मचारी ने जरूरी क्यों नहीं समझा? वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट कर सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर ट्रैक पार करने की कोशिश करते दिखे हैं।

दबंगई का वीडियो आया था सामने

कुछ दिन पहले भी भोपाल रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें चलती ट्रेन से एक युवक को कुछ दबंग गिराने की कोशिश करते दिखे थे। इससे पहले युवक से मारपीट भी की गई थी। ये वीडियो प्लेटफॉर्म नंबर 2 का था। कुशीनगर एक्सप्रेस में मौजूद कुछ लोगों ने दबंगई की थी। वीडियो में दिख रहा था कि ट्रेन से उतारने के बाद आरोपियों ने पीड़ित का कॉलर पकड़ रखा था। फिर जैसे ही ट्रेन चली, उसे गालीगलौज करते हुए घसीटने की कोशिश की गई थी। हालांकि समय रहते कॉलर छूटने से युवक किसी तरह गिरने से बच गया था। बाद में पुलिस से भी कार्रवाई की मांग हुई थी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 11, 2025 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें