---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

होने वाली बहू से ही बाप ने रचा ली शादी, गुस्से में बेटा बना संन्यासी; नासिक का मामला

Maharashtra News : महाराष्ट्र में एक बाप ने अपनी होने वाली बहू से शादी करके सबको हैरान कर दिया है। दुखी बेटे ने अब संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 11, 2025 13:50
Photo Source : Meta AI

Maharashtra News :  महाराष्ट्र से एक बेहद चौंकाने वाला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी होने वाली बहू से शादी कर ली है। जब शख्स के बेटे को इसकी जानकारी हुई तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया। बेटे की मंगेतर से बाप की शादी का यह मामला खूब चर्चाओं में है, लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर कोई बाप ऐसा कैसे कर सकता है कि वह अपनी होनी वाली बहू से ही शादी कर ले।

यह चौंकाने वाली घटना महाराष्ट्र के नासिक में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बेटे का रिश्ता पक्का हो चुका था। दोनों घरों में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी। रस्मों को पूरा किया जा रहा था। इसी बीच कब लड़के के पिता और होने वाली दुल्हन के बीच प्यार हो गया, किसी को पता ही नहीं चला। दोनों ने शादी कर ली, यह सुनकर हर कोई सन्न रह गया। बताया गया कि बाप ने जिस लड़की को बेटे के लिए पसंद किया था, वो लड़की उसे ही पसंद आ गई थी। बेटे की शादी से पहले दोनों ने मुहूर्त का इंतजार किए बिना ही विवाह कर लिया।

---विज्ञापन---

मंगेतर ने बाप से कर ली शादी तो बेटे ने ले लिया संन्यास

वहीं शादी से पहले जब लड़के को इसकी जानकारी हुई तो उसे गहरा सदमा लगा। उसने इसके बाद संन्यास लेने का फैसला कर लिया। उसे मनाने की बहुत कोशिश हुई लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। बाप ने दूसरी लड़की की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन लड़के ने साफ कर दिया कि अब वह शादी करेगा ही नहीं।

यह भी पढ़ें : सर्जरी के बाद डॉक्टर पर लट्टू हुआ मरीज, हरकतें देख पीड़िता ने नोएडा में करवाई FIR

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, उसके कुछ रिश्तेदारों ने सलाह दी कि वह अब अपने पिता से अलग रहे और दूसरी लड़की से शादी कर ले लेकिन लड़का तैयार नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि लड़के ने घर परिवार छोड़कर अब सड़क पर ही रहना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें :  बेटे की गर्लफ्रेंड पर मुरीद हुआ बाप, कर बैठा ‘पाप’, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

ऐसा ही एक मामला चीन से भी सामने आया था, जब एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को जब अपने पिता से मिलवाया था तो पिता पहली मुलाकात में ही अपनी होने वाली बहू को दिल दे बैठा था। दोनों को अलग करने के बाद बाप ने बेटे की गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट भेजकर उसका भी दिल जीत लिया और फिर दोनों ने शादी कर ली थी।

First published on: Jan 11, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें