Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते 24 घंटे से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर और रायसेन जिले में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इन जिलों में बौछारों, वज्रपात और बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे तक रेनफॉल एक्टिविटी भी रहेगी। जिससे मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा।
एमपी में चार प्रतिशत ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा पूर्वी हिस्से में 8 प्रतिशत कम और पश्चिमी हिस्से में 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं लगातार बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है।
नदी नाले उफान पर
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बने हुए हैं। नर्मदा नदी कई जिलों में उफान पर है, वहीं ताप्ती नदी भी अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बुरहानपुर जिले में ताप्ती के सभी घाट डूब गए हैं। इसके अलावा तवा डैम का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। जबकि रायसेन जिले में बारना बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है। ऐसे में ज्यादा बारिश के बाद इन बांधों के गेट खोलने पड़ेंगे।
ये भी देखें: Neemuch News : नीमच में अच्छी बारिश के लिए विधि विधान से घास बाउजी को नगर भ्रमण कराया, पुरानी परंपरा